विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

IT Raid: मुरैना में इनकम टैक्स अधिकारियों की छापामारी, 12 घंटे से घर के सदस्यों से पूछताछ जारी

Income Tax Department Raid: मुरैना के एक घर में आयकर विभाग की टीम की पिछले 12 घंटों से छापामारी जारी है. इस दौरान जमीन के कागजात और कैश समेत जेवर के मिलने की संभावना जताई जा रही है.

IT Raid: मुरैना में इनकम टैक्स अधिकारियों की छापामारी, 12 घंटे से घर के सदस्यों से पूछताछ जारी

IT Raid: मुरैना शहर की गांधी कॉलोनी स्थित एक घर में आयकर विभाग (Income Tax Dept) की टीम मंगलवार सुबह अचानक छापा मारने पहुंच गई. तीन कारों में सवार होकर पहुंचे 10 से 15 अधिकारी सुबह छह बजे से लगातार छानबीन कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, आईटी विभाग के अधिकारियों ने गांधी कॉलोनी के विधिचंद सेठ की गली में स्थित प्रशांत शर्मा के घर में दस्तक दी है. आयकर अधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिस बल भी मौजूद है. घर के महिला और पुरुष सदस्यों से आय (इनकम) और व्यय (खर्चे) के साथ-साथ अन्य जानकारियां ली जा रही हैं. इसके अलावा टीम जरूरी दस्तावेज भी खंगाल रही है.

जेवर समेत नगदी मिलने की संभावना

इस छापामार कार्रवाई में जमीन जायदाद के कागजातों के साथ जेवरात, नगदी मिलने की संभावना बताई जा रही है. घर के मालिक प्रशांत शर्मा इंदौर के किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान में काम करते थे.

12 घंटे से आयकर की छापामारी

किसी मामले में लगभग दो वर्ष तक जेल में बंद रहने के बाद दो वर्ष पूर्व मुरैना में आकर रहने लगे थे. आयकर विभाग की टीम पिछले 12 घंटे से घर में छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- GIS 2025: भोपाल में तैयार हो रही है महाकुंभ जैसी लग्जरी टेंट सिटी, ये 5 स्टार सुविधाएं होंगी

अन्य ठिकानों पर भी मारा छापा

प्रशांत शर्मा इंदौर की जिस फर्म में काम करता था, उस फर्म के आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह छापा मारा है. आयकर विभाग द्वारा प्रशांत शर्मा के घर आय से अधिक कितनी संपत्ति जप्त की है. इस संबंध में आयकर अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- शिवाय के अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, राहुल और बंटी गुर्जर के पैर में लगी गोली, जल्द होगी पूछताछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close