एमपी में एक बार फिर हुए IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

IPS Transfer News: मध्य प्रदेश में रविवार देर रात IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जानें किसको कहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एमपी में एक बार फिर हुए IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी.

MP IPS officersTransfer: मध्य प्रदेश में रविवार देर रात IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. आपको बता दें कि टीकमगढ़, सीहोर और विदिशा के एसपी बदले गए हैं.आईपीएस मनोहर सिंह टीकमगढ़ जिले के एसपी पद की कमान थामेंगे.

ये भी पढ़ें- Betul में हुई इतनी बारिश कि नाली में बह गया चार साल का मासूम, मंजर देख दहल जाएगा दिल

रोहित काशवानी के हाथों में होगी विदिशा की कमान

तबादले का आदेश.

वहीं, विदिशा के एसपी दीपक कुमार अब सीहोर जिले के एसपी होंगे टीकमगढ़ के एसपी रोहित काशवानी अब विदिशा जिले के एसपी होंगे. एसपी जिला सीहोर मयंक अवस्थी का भी ट्रांसफर किया गया है.अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक, PHQ की संभालेंगे ज़िम्मेदारी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी सी पहल का बड़ा असर, पहुंच गए खाद के रैक

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

Topics mentioned in this article