Invest in MP: उज्जैन की स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में मिले ₹1,950 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Spiritual and Wellness Summit: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश स्पष्ट नीति, सक्षम प्रशासन और मजबूत नेतृत्व के साथ निवेशकों को स्थायित्व और सफलता की गारंटी देता है. उन्होंने सभी वेलनेस उद्यमियों और संस्थाओं से प्रदेश में निवेश करने और उज्जैन से शुरुआत करने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Spiritual and Wellness Summit Ujjain: बंपर निवेश के प्रस्ताव मिले

Spiritual and Wellness Summit Ujjain: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में गुरुवार को “स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट” का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न व्यापारिक घरानों ने 1,950 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव पेश किए हैं. समिट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के निवेशकों के साथ 13 वन-टू-वन बैठकें कीं, जिनमें बुनियादी जरूरतों, निवेश समर्थक नीतियों और प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हील इंडिया' और ‘लाइफ स्टाइल' जैसे दूरदर्शी विचारों से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश को समग्र जीवनशैली और वेलनेस नवाचार का ग्लोबल सेंटर बनाया जा रहा है. समिट के माध्यम से प्रदेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के वेलनेस मिशन का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

मध्यप्रदेश आएं, और भारत को विश्वगुरु बनाने की यात्रा में भागीदार बनें : CM 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नीति आयोग ने प्रदेश को तेज गति से आगे बढ़ने वाले राज्यों में अग्रणी माना है. मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली के साथ उत्कृष्ट अधोसंरचना और नई नीतियों के चलते निवेशकों ने यहां का रूख किया है. उन्होंने एमएसएमई सहित अन्य उद्योग को घोषित नीति अनुसार 5000 करोड़ रुपये का अनुदान दिये जाने का उल्लेख भी किया.

Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश स्पष्ट नीति, सक्षम प्रशासन और मजबूत नेतृत्व के साथ निवेशकों को स्थायित्व और सफलता की गारंटी देता है. उन्होंने सभी वेलनेस उद्यमियों और संस्थाओं से प्रदेश में निवेश करने और उज्जैन से शुरुआत करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश आएं, और भारत को विश्वगुरु बनाने की यात्रा में भागीदार बनें."

मुख्यमंत्री ने समिट को एक परिवर्तनकारी पहल बताया और कहा कि यहां नीति, निवेश, अध्यात्म और समाज कल्याण का संगम हुआ है. मध्य प्रदेश अब देश के वेलनेस मिशन का ग्लोबल इंजन बनने को तत्पर है. उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा एक ही दिन होने का सुखद संयोग हुआ है. इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान का प्रदेश में पुनः शुभारंभ किया गया है. अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पांच करोड़ पौधे रोपे गए हैं. 

Advertisement
प्रमुख निवेश प्रस्तावों में भंडारी ग्रुप –984 करोड़ रूपये, अमलतास ग्रुप –400 करोड़ रूपये, सीएचएल हॉस्पिटल ग्रुप –200 करोड़ रूपये, लेटेंट डेवकॉन, लाभम ग्रुप, शथायू आयुर्वेद, रॉयल ऑर्किड, शांतिगिरी आश्रम, जिंदल ग्रुप सहित अन्य निवेशकों के प्रस्ताव शामिल हैं.

सीएम यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार रोजगार सृजन के लिए तेजी से काम कर रही है. धार्मिक स्थानों पर सभी चिकित्सा पद्धतियों के बड़े केंद्र बनाने के पीछे आशय यही है कि दुनिया भर के लोगों को स्वास्थ्य के साथ अध्यात्म भी प्राप्त हो. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पिछले साल सभी संभागीय मुख्यालयों पर हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जहां 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, वहां 21 लाख 75 हजार रोजगार सृजन होने की संभावना भी है.

यह भी पढ़ें : Spiritual and Wellness Summit : सीएम ने निवेशकों से की वन-टू-वन चर्चा, आर्थिक विकास को जल्द मिलेगी रफ्तार

यह भी पढ़ें : Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी पर इस बार खास संयोग, जानिए क्या करें क्या नहीं?

यह भी पढ़ें : Environment: गौसेवा से जलवायु सेवा; जबलपुर की गौशालाओं में इस प्रोजेक्ट से मीथेन उत्सर्जन में 18% तक की कमी

यह भी पढ़ें : IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो तुरंत करें ये काम, रेल मंत्री ने कहा-आधार लिंक करने के मिलेंगे 'तत्काल' फायदे