Interstate Gang Robbers Arrested: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती डालने की योजना बना रहे हरियाणा के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश अंतरराज्यीय मेवात गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा, वाहन और शराब जब्त की है.
पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे 6 से अधिक बदमाश
एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि देर रात रूनिजा से सातऊंडा रोड पर आधा दर्जन बदमाश एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे. सूचना पर भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी ने टीम के साथ घेराबंदी की और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से चाकू, तलवार, लोडेड कट्टा, टामी के साथ हथियार और दो वाहन मिले.
आरोपियों में ये शामिल
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश नासिर खान, रफीक खान, अनिश खान, पिया जवाब उर्फ नब्बु खमेवाती, आशिक मेयाती राजस्थान के अलवर का रहने वाला है, जबकि जाहिद फकीर उज्जैन के शंकरपुर का रहने वाला है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एएसपी खंडेलवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हरियाणा की मेवात गैंग से जुड़े हैं. इन पर कई थानों में लूट, डकैती, नकबजनी के केस दर्ज हैं. यह वारदात करने के लिए इधर उधर घूमते रहते हैं. जहां कहीं बड़ा माल मिलता है वहां वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दो स्थानों से नर्मदा जल योजना के लाखों रुपये की पाईप चोरी कर बेचे हैं.
बता दें कि गिरोह को पकड़ने वाली टीम को एसपी प्रदीप शर्मा ने दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.