विज्ञापन

Dhar : इंटरनेशनल फुटबॉलर ज्योति चौहान की होगी घुटने की सर्जरी, कलेक्टर ने दिए 1.50 लाख

Sports News MP : अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण ज्योति को बड़ौदा के स्टर्लिंग अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी. इलाज का खर्च ज्यादा होने के कारण उन्होंने प्रशासन से मदद मांगी थी.

Dhar : इंटरनेशनल फुटबॉलर ज्योति चौहान की होगी घुटने की सर्जरी, कलेक्टर ने दिए 1.50 लाख
Dhar : इंटरनेशनल फुटबॉलर ज्योति चौहान की होगी घुटने की सर्जरी, कलेक्टर ने दिए ₹1.50 लाख

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले की इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान को अभ्यास के दौरान गंभीर चोट लग गई थी. उनके बाएं घुटने की सर्जरी होनी है... जिसका खर्च 1.5 से 2 लाख रुपये तक आएगा. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ज्योति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इसी कड़ी में ज्योति चौहान ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से जनसुनवाई में सहायता मांगी. उनकी जरूरत को समझते हुए कलेक्टर ने रेड क्रॉस सोसायटी से 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद मंजूर की. इसके बाद कलेक्टर ने खुद ज्योति को 1.50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

जानिए ज्योति चौहान का फुटबॉल करियर

चार बार भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. मध्य प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूरोप के क्लब दिनामो ब्यूवर्ग से खेला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबॉल का परचम लहराया है.

ये भी पढ़ें : 

• कौन हैं विग्नेश पुथुर? जिसकी फिरकी में फंसे CSK के 3 बड़े खिलाड़ी, डेब्यू में ही मचाया धमाल

• भोजपुरी कमेंट्री को लेकर क्या बोले धोनी ? खूब तारीफ कर कहा- इससे मिलती है एक अलग एनर्जी

चोट के कारण आई मुश्किल

अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण ज्योति को बड़ौदा के स्टर्लिंग अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी. इलाज का खर्च ज्यादा होने के कारण उन्होंने प्रशासन से मदद मांगी थी. ज्योति चौहान ने आर्थिक सहायता मिलने पर प्रशासन और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का आभार जताया.  अब ज्योति की सर्जरी के बाद उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर फिर से मैदान में वापसी करेंगी.

ये भी पढ़ें : 

• नारायणसिंह परिहार गोल्ड हॉकी कप टूर्नामेंट का आगाज, इटारसी ने बैतूल को 3-2 से हराया

• पंत के सामने अक्षर की चुनौती, दिल्ली-लखनऊ में किस पर हैं नजरें? देखिए पिच रिपोर्ट से आंकड़े तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close