Love Story: इंस्टाग्राम के लाइक से मंदिर में शादी तक, 150 किलोमीटर दूर पहुंची प्रेमिका प्रेमी की हो गई

सोशल मीडिया अब सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं, रिश्तों की नई शुरुआत भी बन रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण एमपी के रायसेन जिले में देखने को मिला. जहां, इंस्टाग्राम पर एक फोटो लाइक करने से शुरू हुआ प्यार शादी तक पहुंचा. युवती 150 किलोमीटर का सफर तय कर अपने प्रेमी के पास पहुंची और दोनों ने मंदिर में विवाह किया. इस प्रेम कहानी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raisen Love Story: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों की परिभाषा भी बदल रही है. रायसेन जिले के बरजोरपुर गांव निवासी जसवंत मीणा और बैतूल जिले के इटारसी की रहने वाली सरिता धुर्वे की प्रेम कहानी ने यह साबित कर दिया. दोनों की मुलाकात कभी आमने सामने नहीं हुई, सिर्फ दो महीने के भरोसे पर सरिता 150 किलोमीटर का सफर कर प्रेमी के पास आ गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. अब इस प्रेम कहानी की चर्चा जोरों पर हैं. 

जानकारी के अनुसार, 40 के जसवंत मीणा और 35 साल की सरिता धुर्वे की प्रेम कहानी की शुरुआत करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई. एक फोटो को लाइक करने पर दोनों की बातचीत शुरू हुई. धीरे धीरे बातचीत दोस्ती में बदली और फिर यह रिश्ता प्यार तक पहुंच गया. दोनों ने एक दूसरे को समझा और फिर साथ जीवन बिताने का फैसला किया. प्यार पक्का होते ही सरिता ने साहस दिखाया और इटारसी से बस में बैठकर करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर सीधे बरजोरपुर पहुंच गई. 

सतना में सत्ता परिवर्तन!: सरपंच गोपिका को करारी शिकस्त, अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को 16 वोट; ऐसे बदला खेल

सरपंच ने परिवारों को मनाया    

सरिता के गांव पहुंचने के बाद जसवंत ने पूरे मामले की जानकारी ग्राम सरपंच नरेश चौधरी को दी. इसके बाद सरपंच ने दोनों परिवारों से बातचीत की और आपसी सहमति बनवाई. इसके बाद गांव के नरखेड़ा मंदिर में सादगीपूर्ण माहौल में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. मंदिर परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में जसवंत ने सरिता की मांग भरी और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया. 

अपराध से पहले आत्मनियंत्रण: अब 'ध्यान' लगाकर अपराधियों को पकड़ेगी पुलिस, आम लोगों को यह फायदा

रिश्ते में बदल गया एक लाइक

यह शादी अब गांव से लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे सोशल मीडिया के युग की एक सकारात्मक और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बता रहे हैं, जहां इंस्टाग्राम का एक लाइक जिंदगी भर के रिश्ते में बदल गया.

IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग

गालीबाज गुरुजी: विदिशा के सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीरें दिखाई तो भड़के, कहा- कितना बड़ा बल्लम हो..दो मिनट लगेंगे

 

Topics mentioned in this article