National Bird : घायल मोर का पशु अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, पैर की हड्डी टूटने पर डाली गई रॉड

Satna News : डॉ. बृहस्पति भारती ने इससे पहले भी कई दुर्लभ ऑपरेशन किए हैं. करीब तीन महीने पहले उन्होंने एक तोते का ट्यूमर निकाल कर उसकी जान बचाई थी. तोते के गले में ट्यूमर था जिससे उसकी हालत बिगड़ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
National Bird : घायल मोर का पशु अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, पैर की हड्डी टूटने पर डाली गई रॉड

MP News in Hindi : हाल ही में सतना जिले के कृपालपुर इलाके में राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में मिला. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने मोर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. घायल मोर को सतना के कृष्णनगर स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके दाहिने पैर का इलाज किया. डॉक्टर बृहस्पति भारती और उनकी टीम ने जांच में पाया कि मोर के पैर में फ्रैक्चर है. एक्स-रे के बाद पुष्टि हुई कि हड्डी टूट गई है. ऑपरेशन के दौरान मोर को बेहोश किया गया और करीब 3 घंटे चले इस ऑपरेशन में पैर की टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए दो रॉड डाली गईं. ऑपरेशन सफल रहा और मोर को वन विभाग को सौंप दिया गया.

मुकुंदपुर जू में होगी निगरानी

अब इस मोर को मुकुंदपुर स्थित महाराजा मार्तंड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर नियमित रूप से उसकी देखभाल कर रहे हैं और समय-समय पर दवाइयां दी जा रही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि फ्रैक्चर को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे.

Advertisement

रेस्क्यू में नहीं हुई ज्यादा दिक्कत

रेस्क्यू टीम के मुताबिक घायल मोर चलने में असमर्थ था  इसलिए उसे पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मोर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज शुरू किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

MP : बिजली के तारों की चपेट में आकर मोर की हुई मौत, सम्मान के साथ आज होगा दाह संस्कार

Advertisement

Dog Lovers : क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

मोर पंख को घर की सही दिशा में लगाइए, मिल जाएगी गृह क्लेश से मुक्ति, पंडित जी ने बताए ये लाभ

डॉ. बृहस्पति भारती ने इससे पहले भी कई दुर्लभ ऑपरेशन किए हैं. करीब तीन महीने पहले उन्होंने एक तोते का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई थी. तोते के गले में ट्यूमर था जिससे उसकी हालत बिगड़ रही थी. डॉक्टर की विशेषज्ञता से तोता पूरी तरह ठीक हो गया था. वन विभाग और डॉक्टरों के संयुक्त प्रयासों से मोर की जान बचाई जा सकी.

Topics mentioned in this article