पाकिस्तान के नंबर से आया एक फोन, महिला से मांगी 80 हजार की फिरौती, कहा- तुम्हारा बेटा...

इस मामले में पुलिस ने एआई (AI) का इस्तेमाल करके डीप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात भी कही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक फोटो

Indore Scam Call News: खबर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर से है. इंदौर में एक महिला को पाकिस्तान (Pakistan) के नंबर से एक इंटरनेट कॉल आई. कॉल पर महिला से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल महिला से उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कह कर फिरौती की मांग की गई है, जिस पर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : 'इंदिरा का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ेगा...', कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले जीतू पटवारी?

Advertisement

पाकिस्तान के नंबर से आई इंटरनेट कॉल

इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा काम के चलते घर से बाहर गया है और दो दिनों से नहीं लौटा है. वहीं उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया है. महिला ने बताया कि कॉल पर सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कहते हुए उससे 80 हजार रुपयों की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : आतंक का दूसरा नाम खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पुलिस और सुरक्षाबलों ने डाला डेरा, खोला नया कैंप

Advertisement

देवास में काम करता हुआ मिला बेटा

महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू की तो वह देवास में काम करता हुआ मिला. उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे इस तरह की कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एआई (AI) का इस्तेमाल करके डीप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात भी कही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.