Indore Water News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दूषित पानी से मौतें और उन पर सियासत दोनों ही बढती जा रही है. इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के बाद मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई जबकि दर्जनों लोग अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. साथ ही शनिवार को यहां भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और अब कांग्रेस रविवार को भाजपा नेताओं के निवास घेरने व आंदोलनात्मक कदम उठाने की तैयारी में है.
कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही पुलिस
इधर, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में ज़हरीला पानी पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, और मोहन यादव के इशारे पर पुलिस कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. इसके विरोध में कल पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा के हर एक विधायक, सांसद और मंत्रियों के निवास का घेराव करेगी और पूरी सरकार से सामूहिक इस्तीफे की मांग करेगी. मोहन यादव और पूरी सरकार सत्ता और अहंकार के नशे में मदहोश हो चुकी है. अब मध्य प्रदेश चलाना इनके बस की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- इन्दौर की 'वॉटर मर्डर' मिस्ट्री: 20 साल की चुप्पी, सोता रहा नगर निगम और उजड़ते रहे घर
Indore Water Crisis: इंदौर दूषित पानी कांड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निगम घेराव.
भागीरथपुरा में 'घंटा' लेकर पहुंचा कांग्रेसी
शनिवार दोपहर को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए भागीरथपुरा पहुंचा तो उसे भाजपा व स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पडा. कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता 'घंटा' लेकर भी पहुंचे, जिसे इंदौर पुलिस ने जब्त कर लिया. बता दें कि नए साल पर इंदौर दूषित पानी केस पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित शब्द 'घंटा' देश भर में गूंजा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में घंटे के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पोस्टर भी था, जिस पर बेशर्म मंत्री लिखा था.
कल BJP के हर MLA, MP व मंत्रियों के निवास घेरकर सामूहिक इस्तीफे मांगेंगे-PCC चीफ जीतू पटवारी
भागीरथपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देख बीजेपी कार्यकर्ता 'बाहरी लोग वापस जाओ' के नारे लगाने लगे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता 'घंटा पार्टी मुर्दाबाद' के नारे लगाते नजर आए. इस दौरान किसी ने काले झंडे दिखाए तो किसी ने काली चूड़ियां भी फेंकी. इंदौर पुलिस ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, प्रताप गरेवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे आदि को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
रीना बोरासी को घसीटकर ले गई पुलिस
इंदौर के भागीरथपुरा में शनिवार को महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी से पुलिस जबरन घसीटकर ले गई. इसका वीडियो शेयर करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि "इतना अहंकार तो रावण में भी नहीं था, जितना मोहन सरकार में है. जिस तरह महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी को मोहन यादव के इशारे पर घसीटकर जेल ले जाया जा रहा है, यह घोर निंदनीय है. यह कांग्रेस के नेता हैं, कोई अपराधी नहीं. अब एक-एक लाठी का हिसाब लेने अब पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस आ रही है."
यह भी पढ़ें- इंदौर में मौतों पर सियासत! भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा सामने-सामने, कई नेता हिरासत में