Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

Indore Transgender Controversy: किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी नंदलालपुरा डेरे की ‘गद्दीपति' (प्रमुख) भी हैं. इस डेरे का सपना हाजी गुट से धन के लेन-देन और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

Indore Transgender Controversy: इंदौर में ट्रांसजेंडर के गुटीय विवाद के तूल पकड़ने के बाद किन्नर अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बुधवार को इस समुदाय के एक स्थानीय डेरे के सदस्यों को जान को खतरा बताया और उन्हें पुलिस की सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस विवाद ने 15 अक्टूबर की रात भयानक मोड़ ले लिया था, जब ट्रांसजेंडर के नंदलालपुरा डेरे के भीतर इसके 24 सदस्यों ने आत्महत्या के इरादे से कथित तौर पर फिनाइल पी लिया था, हालांकि उन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाए जाने के कारण उनकी जान बच गई थी.

क्या है आरोप?

नंदलालपुरा डेरे के सदस्यों का आरोप है कि ट्रांसजेंडर के विरोधी गुट की प्रमुख सपना हाजी और उनके साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी. किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी नंदलालपुरा डेरे की ‘गद्दीपति' (प्रमुख) भी हैं. इस डेरे का सपना हाजी गुट से धन के लेन-देन और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है.

त्रिपाठी ने कहा कि इस विवाद के कारण उनके डेरे के सदस्यों को जान का खतरा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खतरे के बारे में पुलिस को औपचारिक रूप से जल्द ही शिकायत करेंगे. पुलिस को नंदलालपुरा डेरे के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.''

किन्नर अखाड़े की प्रमुख ने कहा कि फिनाइल कांड के बाद सपना हाजी को तो गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन उनके तीन साथी इस घटनाक्रम के हफ्ते भर बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उन्होंने कहा कि इन तीन फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

पुलिस ने क्या कहा?

पंढरीनाथ पुलिस थाने के प्रभारी अजय राजौरिया ने बताया कि इस मामले में सपना हाजी के अलावा उनके साथी राजा हाशमी और खुद को पत्रकार बताने वाले दो लोगों-पंकज जैन और अक्षय कुमायूं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि सपना हाजी को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘हाशमी, जैन और कुमायूं की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. हमारे दल तीनों आरोपियों को लगातार ढूंढ रहे हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त

यह भी पढ़ें : Malnutrition Deaths in MP: 8 और 12 रुपये की ‘पोषण व्यवस्था' के बीच कुपोषण से दम तोड़ गया मासूम हुसैन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Court of Snakes: सांपों की अदालत; MP में यहां नाग देवता खुद देते हैं गवाही, 100 साल से जारी है अनोखी पेशी

यह भी पढ़ें : सरकार के पुराने आदेशों पर नए दिशा निर्देश लागू नहीं हो सकते; हाई कोर्ट ने सरकार का फैसला निरस्त किया

Advertisement