विज्ञापन

इंदौर में बिना हेलमेट वालों पर सख्ती! दूसरे दिन भी चला अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने बनाए चालान

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वालों पर सख्ती बढ़ा दी है. Helmet checking drive के दूसरे दिन भी Indore traffic police action जारी रहा. अब तक सैकड़ों चालान काटे जा चुके हैं. यह Road safety campaign सड़क हादसों में कमी लाने और Traffic violation penalty को रोकने के लिए चलाया जा रहा है.

इंदौर में बिना हेलमेट वालों पर सख्ती! दूसरे दिन भी चला अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने बनाए चालान

MP traffic police action: इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रही. यह अभियान लोगों में यातायात जागरूकता बढ़ाने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू किया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में यह सख्ती और बढ़ेगी.

दूसरे दिन भी चला हेलमेट अभियान

शहर में 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत दूसरे दिन सुबह 9 बजे से गीता भवन चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला. पहले दिन यह अभियान टॉवर चौराहा पर चला था, जहां बड़ी संख्या में चालान काटे गए थे. पुलिस की यह कार्रवाई बिना हेलमेट चलने वालों को सबक सिखाने के लिए की जा रही है.

पहले दिन 110, दूसरे दिन सुबह तक 50 चालान

पुलिस के मुताबिक, पहले दिन टॉवर चौराहा पर 110 से अधिक चालान काटे गए. वहीं, दूसरे दिन गीता भवन क्षेत्र में शाम तक 70 और सुबह तक 50 चालान काटे जा चुके थे. इससे साफ है कि अभियान का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है, लेकिन फिर भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

सड़क सुरक्षा के लिए सख्ती जरूरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न पहनने से हर साल सैकड़ों जानें सड़क हादसों में चली जाती हैं. लंबे समय से स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग नियमों को गंभीरता से नहीं लेते. इसलिए अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई का रास्ता चुना है.

ये भी पढ़ें- इंदौर की प्राइवेट स्कूल में हादसा! 4 से 5 बच्चे हुए घायल, स्कूल प्रबंधन ने जारी किया बयान

सिर्फ हेलमेट नहीं, इन नियमों पर भी निगरानी

अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान में सिर्फ हेलमेट नहीं, बल्कि अन्य उल्लंघनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इनमें दो पहिया पर तीन सवार, नंबर प्लेट में गड़बड़ी, चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म, हूटर, और मॉडिफाइड साइलेंसर जैसे मामलों पर भी चालान काटे जाएंगे.

पुलिस ने दी चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी. यह अभियान सिर्फ चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए है. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि नागरिक इस सख्ती को सुधार के मौके के रूप में लें और नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- Women's Cricket Team: भोपाल में ‘विश्व विजेताओं' का सम्मान; क्रांति बोलीं- जो उड़ाते थे मज़ाक, वही तारीफ कर रहे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close