इंदौर: हैदराबादी नस्ल की 2 बकरी को चुरा ले गए चोर, घटना CCTV में कैद 

दोनों चोर रात के अंधेरे में एक घर में घुसते हैं और फिर अपने साथ एक-एक बकरा चुरा कर निकल जाते हैं. चोरी के बाद बाहर जाते समय दोनों चोर अपने चेहरे को गमछे से छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सतीश पटेल थाना प्रभारी सदर बाज़ार इंदौर

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के सदर बाजार में हैदराबादी नस्ल की दो बकरी चोरी हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में दो लोग बकरी चोरी करते नजर आ रहे हैं. दोनों चोर रात के अंधेरे में एक घर में घुसते हैं और फिर अपने साथ एक-एक बकरा चुरा कर निकल जाते हैं. चोरी के बाद बाहर जाते समय दोनों चोर अपने चेहरे को गमछे से छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. 

फरियादी ने दी चोरी की खबर 

सदर बाजार के फरियादी जहीर खान ने बताया कि वह जूना रिसाला इलाके में रहता है. 4 अक्टूबर की अगली सुबह 4 से 5 बजे के करीब दो अनजान चोर उसके घर से दो बकरी चोरी करके ले गए. कई घंटे तक इलाके में खोजने के बाद भी बकरी नहीं मिली. जिसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. फरियादी को इलाके के रहने वाले कुछ व्यक्तियों पर शक है, जो पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे. 

Advertisement

घटना CCTV में कैद

ये भी पढ़ें - Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

Advertisement

पुलिस कर रही चोरों की तलाश 

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि यह हैदराबादी नस्ल की दो बकरी है जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है. CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दोनों चोर मौका देखकर जहीर खान के घर में घुस जाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. बकरे उम्दा किस्म के बताए जा रहे हैं...शायद इसी वजह से चोरों ने इन्हें अपना निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस CCTV की बुनियाद पर चोरों की तलाश में लगी है. 

Advertisement


ये भी पढ़ें - Khandwa News : महाकाल के बाद ओंकार नगरी हुई शर्मसार, यहां भी ऑटो चालक ने मासूम को बनाया हवस का शिकार

Topics mentioned in this article