Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड एक बुजुर्ग डॉक्टर के साथ करोड़ों रुपए की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मुंबई के कारोबारी नरेश गोयल के नाम पर धोखाधड़ी की बात कहकर आरोपियों ने बुजुर्ग को डराया-धमकाया और करीब 4.50 करोड़ रुपए हड़प लिए. मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल तक पहुंचने के बाद बड़ा खुलासा हुआ.
तीन आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सादिक पटेल (उज्जैन SBI ब्रांच मैनेजर), साहिल और सोहेल शामिल हैं. आरोपियों के खातों में ही ठगी के रुपए ट्रांसफर हुए थे. पूछताछ में सामने आया कि सादिक पटेल ने कमिशन के लालच में अपने बैंक खातों को ठगों के लिए उपलब्ध कराया था.
खुद को अधिकार बताकर डराया
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताकर बुजुर्ग को डरा दिया और उन्हें एक महीने तक हाउस अरेस्ट जैसा माहौल बनाकर रखा. अब जब बुजुर्ग को धोखाधड़ी की बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ