Indore Phenyl Case: इंदौर में 24 किन्नरों के एक साथ फिनाइल की घटना के बाद देशभर के किन्नर समाज का विरोध शुरू हो गया है. दो पत्रकारों के बाद अब इस मामले में एक वकील का भी नाम सामने आया है. वीडियो जारी कर किन्नरों ने सपना हाजी के वकील सचिन सोनकर पर भ्रांतियां फैलाने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सोनकर ने सपना के जरिए किन्नरों की दौलत अपने नाम करा ली. इसके सबूत वो किन्नर हैं जो सपना हाजी के गुट को छोड़ नंदलालपूरा गुट से जुड़े हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में रहने वाले 24 किन्नरों के बुधवार को एक साथ फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. मामले सामने आते ही हड़कंप मच गया. फिनाइल पीने वाले सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. किन्नरों की सामूहिक आत्महत्या के प्रयास का कारण दो गुटों के बीच विवाद और दुष्कर्म से जुड़ा बताया है.
मीडियाकर्मियों पर क्या आरोप?
किन्नरों का कहना है कि घटना करीब तीन महीने पहले की है. किन्नरों के दो गुटों के विवाद के बाद अक्षय और पंकज नाम के दो मीडियाकर्मी घर आने-जाने लगे. इन दौरान उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए और किसी को कुछ भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों पत्रकारों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये भी लिए.
अब जागी पुलिस, सभी किन्नरों का होगा मेडिकल
हैरानी वाली बात यह भी है कि इस किन्नर कांड की कहीं न कहीं पुलिस भी जिम्मेदार है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, किन्नरों के विवाद के बाद करीब चार महीने पहले एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसे पूरे विवाद की जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन जांच तो दूर एसआईटी ने किसी के बयान तक दर्ज नहीं किए. हालांकि, अब पुलिस जाग गई है. बताया जा रहा है कि अब नंदलालपुरा में रहने वाले सभी किन्नरों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
नए सिरे से कर रहे जांच
फिनाइल कांड के बाद अब पुलिस इस मामले में एक्टिव हो गई है. भाजपा नेता भी मामले में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने मीडिया से कहा कि नए सिरे से मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नक्सल लीडर रुपेश आज 200 से ज्यादा साथियों के साथ CM साय के सामने डालेगा हथियार, कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल