Carpooling Crime: इंदौर शहर में एक डाक्टर के साथ कारपूलिंग में हुए लूटपाट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़ित कार पूलिंग ऐप की मदद से इंदौर से वडोदरा की यात्रा करता था. आरोपी को गुजरात पुलिस ने पकड़ लिया है. यात्रा के दौरान आरोपी ने पेय पदार्थ में जहर पिलाकर डाक्टर को बेहोश किया और लूटपाट को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
हर सप्ताह इंदौर से गुजरात के लिए यात्रा करते थे डाक्टर
दरअसल, लसूडिया थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर हरि सिंह रघुवंशी गुजरात में नौकरी करते हैं और हर सप्ताह इंदौर से गुजरात के लिए यात्रा करते हैं. इसी क्रम में एक दिन ब्ला ब्ला ऐप के जरिए डाक्टर ने कारपूलिंग ऐप से कैब बुक करवाई. इंदौर से वडोदरा सफर के दौरान सहयात्री आरोपी ने पेय पदार्थ में डाक्टर को जहर खिलाकर उनके साथ लूटपाट की.
सहयात्री ने डाक्टर को ड्रिंक में नशीला पदार्ख पिलाया
पुलिस के अनुसार, यात्रा के दौरान आरोपी अमन ने डॉक्टर को पेय पदार्थ या किसी अन्य माध्यम से नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे डॉक्टर बेहोश हो गया. होश में आने पर पता चला कि उसका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था और आरोपी अमन मौके से फरार हो चुका था.
ये भी पढ़ें-'चुनाव को छोड़कर एमपी में जंगल सफारी का लुत्फ ले रहे थे', बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी पर CM मोहन का पंच
ये भी पढ़ें-बिहार चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के तीखे सवाल, हार दर हार के बाद कांग्रेस में फिर शुरू हुआ नैरेटिव गेम!
कई राज्यों में ऐसे वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी
गौरतलब है जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमन कई राज्यों में इसी तरह की वारदात कर चुका है. उसके खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी और जहरखुरानी के कई मामलों में रिकॉर्ड मौजूद है. वडोदरा क्राइम ब्रांच द्वारा अमन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही इंदौर पुलिस ने गुजरात पुलिस से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी.
कारपूलिंग ऐप के जरिए यात्रियों का शिकार करता था
मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी संगठित तरीके से कारपूलिंग ऐप के जरिए यात्रियों को निशाना बनाता था. इस घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि कारपूलिंग ऐप के माध्यम से यात्रा करते समय सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.