Viral Video: डंडे से 3 पपीज को मारा और बोरे में भरता गया शख्स, रूह कंपा देगा वीडियो

Viral News: एक शख्स एक के बाद एक कुल तीन कुत्तों को डंडे से पीट-पीटकर कत्ल करता दिखता है और फिर उनकी डेड बॉडीज को बोरे में रखता हुआ दिखाई देता है. कुत्तों की बेरहमी से किए गए कत्ल की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
A Man Killed 3 dogs in Indore and thrown dead bodies filled in a sack

Heart Wrenching Video: इंदौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में किसी का भी दिल दहला देगा. वीडियो में कुछ अज्ञात लोग तीन बेजुबान कुत्तों को बेरहमी में मारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो इतना असंवेदनशील है कि किसी का भी मन विचलित हो जाएगा.

एक शख्स एक के बाद एक कुल तीन बेजुबानों को डंडे से पीट-पीटकर कत्ल करता दिखता है और फिर उनकी डेड बॉडीज को बोरे में रखता हुआ दिखाई देता है. कुत्तों की बेरहमी से किए गए कत्ल की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वीडियो तेजी से वायरल है.

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

मारने के बाद कुत्तों के शवों को खाली बोरों में बंद कर फेंक दिया गया

रिपोर्ट के मुताबिक कुत्तों को मारने के बाद उनके शवों को आरोपियों ने खाली बोरों में बंद कर फेंक दिया. सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पीपुल्स फॉर एनिमल नामक एक सामाजिक संस्था ने मामले को संज्ञान में लिया और फिर मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. संस्था की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

पुलिस कर रही है वायरल वीडियो की जांच और आरोपियों की पहचान 

मामले की शिकायत के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अज्ञात आरोपियों ने कुत्तों को मारने के बाद उनके शवों को खाली बोरों में बंद कर फेंक दिया. सीसीटीवी वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पीपुल्स फॉर एनिमल नामक एक सामाजिक संस्था ने मामले को संज्ञान में लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-Viral News: ब्लड बैंक की गाड़ी में मिली शराब की बोतलें और कंडोम, वीडियो वायरल

बेजुबानों को मारकर हैवान बने इंसान हरकतों को कैसे करेंगे जस्टिफाई 

गौरतलब है कि इस घटना ने एक बार फिर पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुत्तों के प्रति क्रूरता करने वालों ने अपनी असंवेदनशील हरकतों से इंसान की हैवानियत को उजागर किया है. बेजुबानों को मारकर हैवान बने इंसान किसी भी तर्क से अपनी हरकतों को कैसे जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: कमर में रिवॉल्वर टिकाए युवक ने पुलिस थाने में बनाई REEL, वायरल होते ही मचा हड़कंप