Indore News: शिप्रा में एक दुकान में 8 गैस सिलेंडरों में हुआ धमाका, चपेट में आई कई दुकानें

शिप्रा पुलिस थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरलाई गांव में एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में अलग-अलग साइज के 8 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके के बाद यहां पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शिप्रा में दुकान में गैस सिलेंडर में धमाका

Indore News: इंदौर जिले के शिप्रा में एलपीजी गैस धमाके से आग लग गई है. बताया जा रहा है कि, यहां एक दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर के धमाके के बाद भयानक आग लग गई. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची है. रिपोर्ट के मुताबिक, शिप्रा पुलिस थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरलाई गांव में एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में अलग-अलग साइज के 8 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके के बाद यहां पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

8 सिलेंडरों में धमाके के बाद कई दुकान आए चपेट में

बताया जा रहा है कि, 8 एलपीजी सिलेंडरों में धमाके के बाद आग की लपटें उठी और इसकी चपेट में आसपास के दुकान भी आ गए. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से राहत बचाव काम शुरू किया और आग पर काबू पा लिया है. आग बुझाने के लिए इंदौर सांवेर और देवास की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी.

घटना के बाद शिप्रा पुलिस ने बताया कि, गैस सिलेंडर रिपेयर की दुकान में रिफिलिंग कार्य के दौरान आग लगने की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि, घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः MP Crime News: कार्रवाई नहीं हुई तो लाश लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन, टीआई को जड़ दिया थप्पड़

Advertisement

वहीं, घटना के बाद यहां के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आस पास के दुकानों में आग लगने से सभी दुकान छोड़कर भाग गए. जबकि आग लगने से काफी सारा सामान जल गया है. हालांकि, इस घटना में कितनी संपत्ति क्षति हुई है इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है. 

यह भी पढ़ेंः Video: ट्रैफिक सिग्नल पर कार साफ कर रहे बच्चों ने फाइव स्टार होटल में खाया खाना, खुशी देख हो जाएंगे इमोशनल

Advertisement
Topics mentioned in this article