विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2025

Indore मेट्रो का इंतजार खत्म, इस महीने से शुरू हो जाएगी सेवा, मात्र 10 रुपये किराया

Indore Metro: इंदौर शहर में छह डिब्बों की मेट्रो चलाई जाएगी. हालांकि शुरुआत में तीन डिब्बों की मेट्रो चलेगी.

Indore मेट्रो का इंतजार खत्म, इस महीने से शुरू हो जाएगी सेवा, मात्र 10 रुपये किराया

Indore Metro Rail: इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के वाणिज्यिक परिचालन को अब मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी का इंतजार है. शहर में इस महीने या अगले महीने से मेट्रो रेल दौड़ना शुरू कर सकती है. यह जानकारी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक अधिकारी ने दी.

फरवरी तक शुरू हो जाएगी मेट्रो

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि एमपीएमआरसीएल द्वारा सीएमआरएस को जरूरी दस्तावेज जमा किए जाने का काम अंतिम दौर में है और इसके बाद सीएमआरएस का दल मेट्रो रेल के डिपो और स्टेशनों के निरीक्षण की तारीख तय करके सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगा. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद सीएमआरएस की हरी झंडी मिलने की स्थिति में शहर में मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन इस महीने या फरवरी से शुरू हो सकता है.

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.90 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस गलियारे पर मेट्रो रेल प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) सितंबर 2023 में किया गया था.

जानकारों का कहना है कि इस मार्ग पर छितराई आबादी के कारण मेट्रो रेल को शुरुआत में यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. एमपीएमआरसीएल अधिकारी ने कहा, ‘शहर में एक बार मेट्रो रेल शुरू हो जाने और इसके मार्ग की लम्बाई बढ़ने के बाद यात्रियों की कोई कमी नहीं होगी.'

शुरुआत में तीन डिब्बों की मेट्रो चलाई जाएगी

अधिकारी ने बताया कि शहर में मेट्रो रेल के स्टेशन इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि इनके जरिये छह डिब्बों की मेट्रो चलाई जा सकती है. उन्होंने बताया,‘शुरुआत में हम तीन डिब्बों की मेट्रो चलाएंगे. यात्रियों की तादाद बढ़ने पर इसमें तीन और डिब्बे जोड़े जा सकते हैं.'

इतने लोग कर सकेंगे मेट्रो से सफर

अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल के एक डिब्बे में करीब 300 यात्री सफर कर सकते हैं, जिनमें सीट पर बैठने वाले 50 लोग शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी. इसके तहत शहर में गोल आकार वाला करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है.

ये भी पढ़े: 1 एकड़ जमीन से 25 लाख तक का सालाना मुनाफा! जरबेरा फूल की खेती में इतना जर्बदस्त क्यों?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close