Indore Metro News: इंदौर मेट्रो को दूसरे चरण के वाणिज्यिक परिचालन के लिए शुक्रवार को परखा गया और यह प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) सफल रहा. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मेट्रो को सुपर कॉरिडोर स्टेशन क्रमांक-तीन से एमआर-10 स्टेशन के बीच करीब पांच किलोमीटर के मार्ग पर पांच से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर परखा गया. अधिकारी ने बताया कि यह मार्ग गांधी नगर स्टेशन से रेडिसन चौराहा स्टेशन तक के 17.50 किलोमीटर लम्बे प्राथमिकता गलियारे का हिस्सा है.
इस रूट पर हो रहा है काम
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता गलियारे में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन क्रमांक-तीन तक करीब छह किलोमीटर लम्बे मार्ग पर पहले चरण के तहत वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया जा चुका है. इंदौर मेट्रो के दूसरे चरण का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) और मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की हरी झंडी जरूरी है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर के अंत तक दोनों इकाइयों की मंजूरी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है जिसकी प्रस्तावित लागत 7,500.80 करोड़ रुपये है. अधिकारियों के मुताबिक, 35 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में मेट्रो रेल के पूरे गलियारे पर कुल 28 स्टेशन होंगे जो स्थानीय लोक परिवहन को आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल बनाएंगे.
यह भी पढ़ें : Scindia Family's Property Dispute: 40 हजार करोड़ का संपत्ति विवाद; कोर्ट से सिंधिया परिवार को 3 महीने का मौका
यह भी पढ़ें : MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान
यह भी पढ़ें : Navratri 2025: दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार; दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बदहाल, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग; जानिए क्या कहा?