
Young Woman Missing: मध्य प्रदेश के इंदौर से कटनी जा रही एक युवती लापता हो गई है. युवती की लास्ट लोकेशन बुधनी नर्मदापुरम के बीच नर्मदा ब्रिज के पास मिली है, उसकी तलाश जारी है. इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई सिविल जज की तैयारी कर रही 28 साल की युवती की 3 दिन से सर्चिंग जारी है. रविवार को युवती को ढूंढते हुए परिजन कटनी से नर्मदापुरम पहुंचे.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई
खर्राघाट नर्मदा नदी में युवती को ढूंढने के लिए सुबह 11 बजे से नर्मदापुरम की एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. युवती कटनी की रहने वाली है. रक्षा बंधन मनाने के लिए युवती 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस में कोच नंबर B3 में इंदौर से कटनी के लिए बैठी थी. ट्रेन के कटनी पहुंचने पर युवती ट्रेन से नहीं उतरी. मोबाइल बंद आने पर परिजन ने उसकी गुमशुदगी कटनी जीआरपी में दर्ज करवाई.
युवती को कोच के अन्य यात्रियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन तक देखा था. मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी भोपाल की थी. रेल पुलिस ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
परिजनों का कहना है कि युवती की अपर बर्थ थी. उसी बर्थ के नीचे के यात्री का कहना है कि रात करीब 11.30 बजे युवती बर्थ से नीचे उतर रही थी मुझे उनका पैर लगा था. मुझे सॉरी बोला और फिर टॉयलेट तरफ चली गई. फिर उन्होंने उसे नहीं देखा.
ये आशंका जता रहे परिजन
परिजन का कहना है कि 11.30 बजे के आसपास ट्रेन बुधनी नर्मदापुरम के बीच में रहती है. नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी देखे। लेकिन वो उतरते नहीं दिखाई दी. इसलिए ऐसी आशंका है कि नर्मदा पुल से नीचे गिर गई होगी. इसलिए युवती की नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर आई तकनीकी खराबी, 1 घंटे तक अंदर फंसे रहे यात्री