Indore Fire: इंदौर केट रोड पर केमिकल फैक्ट्री में दीपक से लगी भीषण आग, दो मह‍िलाओं की मौत

Indore Ket Road स्थित एक Chemical Factory में लगी भीषण Fire से हड़कंप मच गया. Fire Brigade की चार टीमें मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. फैक्ट्री के अंदर मौजूद कुछ लोगों के Burn Injury या Death की आशंका जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Fire at Chemical Factory: मध्‍य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के केट रोड स्थित Chemical Factory में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में दो मह‍िलाएं ज‍िंंदा जल गईं. पुल‍िस ने दोनों मह‍िलाओं की मौत की पुष्‍ट‍ि की है. एक मह‍िला की श‍िनाख्‍त ज्योति और दूसरी मह‍िला की श‍िनाख्‍त रामकली के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी

इंदौर की इस तारपीन की फैक्ट्री में देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही Fire Brigade की चार टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग लगने के कारण एक दीपक बताया जा रहा है. 

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के केट क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए  परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

शनिवार शाम को केट क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना में दो महिलाओं की जलने से मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया.

Advertisement

आग बुझने के बाद सर्चिंग के दौरान फैक्ट्री के अंदर से दो महिलाओं के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान द्वारकापुरी निवासी ज्योति पति मनोज और राउं क्षेत्र निवासी रामकली बाई पति हरिराम के रूप में हुई है. स्थिति वर्तमान में पूरी तरह सामान्य है. जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें स्थल पर तैनात हैं और घटनास्थल की सतत निगरानी कर रही हैं.

इंदौर फैक्‍ट्री में कैसे लगी आग?

कृष्ण लालचंदानी, डीसीपी जोन-1 इंदौर ने बताया क‍ि हादसा करीब शाम 6 बजकर 30 म‍िनट पर हुआ है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है क‍ि देवउठनी एकादशी पर पूजा के फैक्‍ट्री में दीपक जलाया गया था. पास ही में थिनर रखा हुआ था, ज‍िसने दीपक से आग पकड़ ली. 

Advertisement

इंदौर हादसे में इन महिलाओं की मौत 

आग लगने के बाद फैक्‍ट्री बच्‍चे तो बाहर भाग गए. उन बच्‍चों ने हादसे के बारे में जानकारी दी. आग लगने के बाद मह‍िलाओं को बाहर न‍िकलने का मौका नहीं म‍िला. सागर की रहने वाली 50 वर्षीय रामकली और द्वारिकापुरी, इंदौर की 48 वर्षीय ज्‍योत‍ि की जिंदा जलने से मौत हो गई.  

एसीपी श्री दंडोतिया ने बताया क‍ि इंदौर आरआर केट रोड पर केमिकल फैक्ट्री (गोदाम ) में लगी आग पर फायर बिग्रेड और पुलिस ने लगभग काबू पा लिया गया है. हादसे में जान गंवाने वाली मह‍िलाओं की श‍िनाख्‍त हो गई है. 7.45 बजे आग बुझाई गई. SDERF और इंदौर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया, जिसमें दो महिलाओं के शव बरामद हुए. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं तीजनबाई, जिन्हें पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कदम रखते ही लगाया फोन   

Advertisement