MP की इस लोकसभा सीट के सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें ! हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर

MP News: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट के सांसद शंकर लालवानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंदौर हाईकोर्ट में उनके खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. जिसमें सांसद के निर्वाचन को शून्य कराने की मांग की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में इंदौर से सांसद शंकर लालवानी (Shanakr Lalwani) के खिलाफ एक चुनाव याचिका दायर की गई है. हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के समक्ष भी इंदौर सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ भी एक चुनाव याचिका प्रस्तुत की गई है. यहां दूसरी बार निर्वाचित हुए सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव याचिका धर्मेन्द्र सिंह झाला ने दायर की है. दरअसल झाला ने इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन भरा था लेकिन उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया था, जिसका उन्होंने विरोध भी किया था. इस  याचिका में सांसद के निर्वाचन कों शून्य कराने की मांग की गई है.

दायर याचिका में यह  है मांग 

इंदौर से सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ इस याचिका में  सेना से रिटायर्ड धर्मेन्द्र सिंह झाला ने जो मांग की है, उसमें बताया है कि उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में इंदौर लोकसभा क्षेत्र से बतौर उमीदवार नामांकन भरा था. लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय ने उनका फॉर्म खारिज कर दिया था.

Advertisement
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विनोद नायर ने बताया कि सेना से रिटायर्ड धर्मेंद्र सिंह झाला जिन्होंने लोकसभा उम्मीदवार का पर्चा दाखिल किया था, उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है. उनके फॉर्म पर किसी के जाली हस्ताक्षर हैं. साथ ही उनके पिता का भी नाम गलत लिखा गया है. 

ये भी पढ़ें MP के इस शहर में अदाणी ग्रुप बनाएगा गोला-बारूद के साथ फाइटर प्लेन, सरकार के सामने रखा प्रस्ताव

Advertisement

फर्जी तरीके से निरस्त करवाया नामांकन 

अधिवक्ता ने बताया कि उनका साफ सुथरा बैकग्राउंड है. चुनाव में जनता उन्हें पसंद भी कर रही थी. इसलिए सत्तापक्ष ने उनका नामांकन फर्जी तरीके से निरस्त करवा दिया. पूर्व में प्रशासन से CCTV फुटेज की मांग भी की गई है. उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI)में जानकारी मांगी है, जो उन्हें अब तक नहीं मिली है. और वह प्रथम अपील में भी गए हैं. अब देखना क्या होगा कि चुनाव की इस को स्वीकार किया जाता है या नहीं और कब सुनवाई होती है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें इंदौर: वीएचपी के नेता संतोष शर्मा को मिले धमकी भरे पत्र मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपी उन्हीं का निकला करीबी


 

Topics mentioned in this article