Indore Dog Bite Case: 7 महीने में डॉग बाइट्स के 24 हजार मामले, इंदौर में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक

Indore Dog Bite Case: रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में इस साल 1 जनवरी से 13 जुलाई तक करीब 24 हजार लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. सरकार कई दावे कर रही है, लेकिन कुत्तों के काटने का सिलसिला नहीं रुक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Dog Bite News: इंदौर में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक

Indore Dog Bite News: इंदौर के माणिक बाग और वेंकटेश नगर इलाकों में कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बच्चों को भी निशाना बनाया गया है. इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ दिनों पहले शहर के श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह कॉलेज जा रही छात्रा पर चार कुत्तों ने हमला किया था, छात्रा गंभीर रूप जख्मी भी हुई थी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियो नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement

NDTV की टीम पहुंची अस्पताल

डॉग बाइट की असल स्थिति जानने के लिए एनडीटीवी की टीम इंदौर के सरकारी अस्पताल पहुंची. अस्पताल में हैरान कर देने वाले नजारे सामने आए, यहां लगातार इलाज करवाने लोग पहुंच रहे थे. बातचीत में पीड़ितों ने बताया कि "शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब बच्चे या बूढ़े बाहर निकलने से पहले सोचते हैं. वहां मौजूद अस्पताल स्टाफ ने बताया कि पूरे शहर में डॉग बाइट के लिए एक ही सरकारी अस्पताल है जहां कई बार 600 मरीज भी पहुंचते हैं. एक अकेले अस्पताल होने से प्रबंधन में काफी दिक्कतें आती हैं, उनकी मांग है कि इंदौर में ऐसे अस्पतालों की बढ़ोतरी हो."

Advertisement

नगर निगम का क्या कहना है?

इंदौर की सड़कों पर स्ट्रीट डॉग का खौफ है. शहर के कई इलाके डॉग बाइट के हॉट स्पॉट. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2025 से अब तक 26 हजार से ज्यादा डॉग बाइट के मामले देखने को मिले हैं. कुछ महीने पहले डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक की थी. महापौर ने कहा था कि यह समस्या केवल इंदौर की नहीं, देश के कई शहरों की है. सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर पहले से कई याचिकाएं लंबित हैं. वहीं अधिकारियों ने बताया कि अब तक अधिकांश कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है. करीब 30 हजार कुत्तों की नसबंदी अभी बाकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : LaLiga मैचों में MP की ब्रांडिंग; मैड्रिड से मध्यप्रदेश तक निवेश की नई राह, CM ने कहा भारत-स्पेन भाई-भाई

यह भी पढ़ें : SBI का मेगा QIP लॉन्च; बोर्ड मीटिंग में हुआ यह फैसला, जानिए कितना है फ्लोर प्राइज?

यह भी पढ़ें : हर 20 मिनट में एक व्यक्ति बनता है Cyber फ्रॉड का शिकार; छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM का विधानसभा में खुलासा

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान

Topics mentioned in this article