
Salman Lala Rowइंदौर क्राइम ब्रांच ने फिल्म एक्टर एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर एजाज खान की तरफ से हाल ही में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने बदमाश सलमान लाला की मौत पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी.
दरअसल, एजाज खान ने सलमान की डूबकर हुई मौत के संदर्भ में सवाल उठाए थे. एजाज ने इसके पीछे सलमान लाला के धर्म को कारण बताया था. उनका यही बयान विवाद का कारण बन गया, जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई गई. इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर चल रहा है
गौरतलब है कि बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार उससे जुड़ी हुई पोस्ट वायरल कर रहे हैं, जिससे माहौल और भी गरमा गया है. इस सिलसिले में इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 70 सोशल मीडिया आईडी की पहचान की है, जिनसे संबंधित अकाउंट्स को सस्पेंड करने के लिए मेटा को पत्र लिखा जाएगा. इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस अब इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है और इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने फूटा मंत्री का गुस्सा, कहा- न कलेक्टर सुनते हैं न आयुक्त, CM बोले- अलग से करते हैं बात
दरअसल, इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की 31 अगस्त को कथित रूप से तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. लाला की मौत उस वक्त हुई, जब वह जमानत पर बाहर आए अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था. इसी दौरान, इंदौर लौटते वक्त क्राइम ब्रांच से कथित रूप से उनका सामना हो गया. क्राइम ब्रांच का कहना है कि टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की. इस मौके पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि भागने के चक्कर में सलमान लाला कथित रूप से तालाब में डूब गया.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: छिंदवाड़ा में विधायक जी के शॉपिंग मॉल में चला बुलडोजर; कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप