विज्ञापन

इंदौर के MY अस्पताल में चूहा कांड के बाद बड़ा एक्शन, पेडियाट्रिक HOD डॉ ब्रजेश को हटाया

Indore Rat Bite Newborn Case: इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के पेडियाट्रिक एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को हटा दिया है.

इंदौर के MY अस्पताल में चूहा कांड के बाद बड़ा एक्शन, पेडियाट्रिक HOD डॉ ब्रजेश को हटाया

Newborn Rat Bite Case: इंदौर के एमवाई अस्पताल में नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्पताल के पेडियाट्रिक एचओडी डॉ ब्रजेश लाहोटी को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब डॉ अशोक लड्ढा संभालेंगे. बता दें कि अस्पताल में दो नवजातों के हाथों को चूहों ने कुतर दिया था. इसके बाद दोनों की मौत हो गई थी. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चों की मौत चूहों के काटने से नहीं, बल्कि बच्चे प्रीमेच्योर थे. इसी वजह से उनकी जान गई थी.

इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के प्रशासन पर झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जनजातीय समुदाय के एक संगठन ने आरोप लगाया था. कहना था कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक नवजात बच्ची के हाथ की चारों अंगुलियां चूहे कुतर गए थे. बता दें कि अस्पताल प्रशासन पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. 7 कर्मचारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने भी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

अस्पताल प्रशासन का कहना था कि एक नवजात का वजन 1.2 किलो, जबकि दूसरे की वजन 1.6 किलो था. इसी के साथ शिशु में हीमोग्लोबिन भी कम था. साथ ही नवजात में सर्जिकल संबंधित तकलीफें भी थीं. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया था कि नवजात को उसके परिजन छोड़कर चले गए थे. यानी इस पूरे मामले में एक नवजात को लावारिस घोषित किया था, क्योंकि उसके परिजन उस समय वहां मौजूद नहीं थे.

परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप

हालांकि, परिवार ने अस्पताल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन लगातार एंट्री पास की मांग कर रहे थे, पर एडमिट करते समय ऐसा कोई पास नहीं दिया गया. नवजात के अभिभावक मंजू और देवराम ने बातचीत में बताया कि उन्हें मीडिया से  शुक्रवार को इस पूरी घटना की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक: इकलौते बेटे को सांप ने डसा, अस्पताल से बाइक पर शव लेकर घर पहुंचे परिजन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close