Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के एक पदाधिकारी की हत्या के तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने बुधवार को फंदे से लटककर जान दे दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घर पर लटका मिला शव
एमजी रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका कल्याणे ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि पुलिस को दीपिका की कथित आत्महत्या से पहले उनका छोड़ा गया कोई पत्र नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें MP की "पैड दीदी", हर महीने इतनी महिलाओं को मुफ्त में बांटती हैं नेपकिन, इसलिए लिया ये फैसला
हुई थी हत्या
दीपिका के पति और भाजयुमो की शहर इकाई के उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (35) की एमजी रोड थाना क्षेत्र में 22 और 23 जून की दरमियानी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में कल्याणे की हत्या के आरोप में उनके दो पड़ोसियों अर्जुन पथरोड़ और पीयूष पथरोड़ को भोपाल के बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के बाहर से 24 जून को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें Good News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर हुई कम! देशभर में मिला ये स्थान, UP पीछे छूटा