Indore Contaminated Water: दूषित पानी से छह मौतें, कलेक्टर ने की पुष्टि, अब पूरे प्रदेश में होगी जल की जांच, सीएम ने दिए निर्देश

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हालात गंभीर हैं. कलेक्टर शिवम वर्मा ने छह मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है, जबकि 203 लोगों का इलाज जारी है. इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी जल स्रोतों की जांच के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से बिगड़े हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया पूरे क्षेत्र में पानी की टेस्टिंग, बोरवेल की सफाई और सर्वे का काम जारी हैं. उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने से बीमार हुए 203 लोगों का उपचार चल रहा है, बीमारी की आशंका पर लोगों को भर्ती भी किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 13 हजार 444 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. चौबीस घंटे डॉक्टरों को ड्यूटी तय की गई. रेफेरल के लिए 10 एम्बुलेंस तैनात है, अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार के लिए बेड्स चिन्हांकित किए गए हैं. शिकायत के निवारण के 24X7  कॉल सेंटर सक्रिय है. सहायता डेस्क भी स्थापित की गई है. 

कलेक्टर ने की छह मौत की पुष्टि 

दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि डॉक्टर की टीम जो बताते हैं उसे लिया जा रहा है. आधिकारिक तौर पर 6 की मौत की पुष्टि हुई हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में रिंग सर्वें भी किया जा रहा हैं. जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर का पैनल बनाया गया है.  

पेंच की ‘लंगड़ी' बाघिन ने रचा इतिहास, उम्र में सबको पछाड़कर बनी MP की सबसे बुजुर्ग टाइगर क्वीन, यह खास क्यों?

Advertisement

सभी जल स्रोतों के पानी की जांच करने के निर्देश  

इधर, इंदौर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को बड़ी बैठक की. जिसमें  16 नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के तमाम जल स्रोतों के पानी की जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. सभी जल स्रोतों के पानी के नमूने की जांच की जाए, लोगों को साफ पेयजल उपलब्ध कराएं. टंकियों की साफ-सफाई, जलप्रदाय के लिए SOP भी जारी किया जाए, 20 वर्ष पुरानी पाइप लाइन का चिन्हांकन करें और उनकी जांच करें. उन्होंने कलेक्टरों को जिला स्तर पर निगरानी कमेटी बनाकर पूरी व्यवस्था देखने के निर्देश दिए.   

 MP Weather Update: ठंड से राहत, पर कोहरे की मार... 10 मीटर रही विजिबिलिटी, फिर लौटेगी सर्दी