Indore Dirty Water Deaths: हर मौत कष्टदायक; CM ने कहा- आंकड़ों में नहीं पड़ेंगे, सभी प्रभावितों को मिलेगी राहत

Indore Contaminated Water Deaths Compensation: इंदौर में दूषित जल से मौतों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "हमारे लिए एक भी व्यक्ति की जान जाना कष्टदायक है. इसलिए हम इसके आंकड़े में नहीं पड़ रहे हैं. ये अलग बात है कि प्रशासन की नजर में उनका अपना तरीका होता है. सरकार उन आंकड़ों की बजाय सबके साथ है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indore Dirty Water Deaths: हर मौत कष्टदायक; CM ने कहा- आंकड़ों में नहीं पड़ेंगे, सभी प्रभावितों को मिलेगी राहत

Indore Contaminated Water Deaths Compensation: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी (Indore Contaminated Water Deaths) से मौतों का सिलसिला जारी है. मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में केवल चार मौतों को स्वीकार किया है. इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि सरकार आंकड़ों में नहीं उलझेगी. उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारे लिए एक भी व्यक्ति की मौत कष्टदायक है. जिन लोगों ने पंजीयन करवाया है, उन्हें राहत दी जाएगी. प्रशासन का अपना तरीका है, लेकिन सरकार सबके साथ है.”

अब तक इनका नाम मुआवजा लिस्ट में

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने की वजह से मौत का आंकड़ा 20 पर पहुंच चुका है. अब प्रशासन सभी को मुआवजे देने की बात कर रहा है. अभी तक 18 लोगों को मुआवजे का चेक दे चुका है. बुधवार को बनाई गई सूची में दो नए नाम जोड़े गए थे जिसमें रामकली और श्रवण शामिल हैं.

Indore Contaminated Water Deaths List: इंदौर दूषित पानी से हुई मौतें

प्रशासन कह रहा है कि जिन लोगों की मौत की सूचना मिल रही है उन्हें क्रॉस चेक कर आर्थिक सहायता दी जाएगी. मंगलवार तक यहां आंकड़ा 18 लोगों पर था. अब दो और लोगों की मौत की सूचना मिली है जिनमें रामकली और श्रवण खूपराव है.
  1. उर्मिला यादव 
  2. नंदलाल पाल 
  3. उमा कोरी 
  4. मंजुला 
  5. ताराबाई कोरी 
  6. गोमती रावत 
  7. सीमा प्रजापत 
  8. जीवनलाल
  9. अव्यान साहू
  10. अरविंद लिखर 
  11. गीताबाई
  12. अशोक लाल पवार
  13. संतोष बीगोलिया ओम प्रकाश शर्मा
  14.  हरकुंवर बाई 
  15. रामकली 
  16. श्रवण खोपराव
  17. हीरालाल 
  18. शंकर भाया
अब तक 18 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. बुधवार को प्रशासन ने मुआवजा सूची में दो नए नाम जोड़े हैं. अधिकारियों का कहना है कि भले ही आधिकारिक तौर पर छह मौतें दूषित पानी से हुई मानी जा रही हैं, लेकिन जहां भी मौत की सूचना मिल रही है, वहां जांच कर सहायता दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Indore Water Scam: भागीरथपुरा त्रासदी; मृतकों के परिजनों से PCC चीफ व नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात, जानिए मांगें

प्रशासन की सक्रियता और जलप्रदाय व्यवस्था

कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल लगातार भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने बस्तियों और कॉलोनियों में सीवरेज और नर्मदा पाइपलाइन के लीकेज सुधार कार्यों का जायजा लिया. स्थानीय रहवासियों से जल आपूर्ति की स्थिति पर भी जानकारी ली गई. नागरिकों ने टैंकर से पानी की उपलब्धता पर संतोष जताया.
आज नर्मदा पानी की सप्लाई टेस्टिंग के लिए वॉल्व खोला गया है. निगम की टीम घर-घर जाकर समझाइश दे रही है कि सप्लाई के दौरान नर्मदा लाइन की टोटी बंद रखें और पानी का उपयोग न करें. साथ ही, पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे उबालकर और छानकर ही पीने की सलाह दी गई है. भागीरथपुरा पानी की टंकी से क्लोरीनेशन वाटर सप्लाई की टेस्टिंग भी दोबारा की जाएगी.

Advertisement

लीकेज से बढ़ी परेशानी

इधर, जिस स्थान पर ड्रेनेज लाइन का काम हुआ था, वहां नर्मदा लाइन चालू होते ही पानी लीक होकर कॉलोनी में भर गया. दुकानों में पानी घुसने के बाद लाइन को फिर बंद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Namo Drone Didi: आत्मनिर्भरता की नई उड़ान; CM मोहन ने कहा- ग्रामीण महिलाएं ड्रोन ट्रेनिंग से बन रहीं सशक्त