Indore Dirty Water: अब घर में कौन बैठेगा नंदलाल की कुर्सी पर? आखिरी सुबह प्यास बुझाने वाले पानी ने ले ली जान

Indore Contaminated Water: भागीरथपुरा निवासी नंदलाल पाल को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद दूसरा बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Indore Contaminated Water Deaths: इंदौर के भट्टारोड की एक पतली-सी गली में, एक पुरानी कुर्सी रखी है... धूप उसी पर पड़ती है, हवा भी वहीं से गुजरती है पर अब उस पर बैठने वाला कोई नहीं है. सत्तर साल के नंदलाल पाल उसी कुर्सी पर बैठते थे. सुबह की धूप लेते, राह चलते लोगों से हाल पूछते, और कभी-कभी सिर्फ चुपचाप बैठे रहते. मंगलवार की सुबह वे उसी कुर्सी से उठे और फिर कभी लौटकर नहीं आए.

पानी पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

भागीरथपुरा निवासी नंदलाल पाल को 28 दिसंबर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ी, दूसरा बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया.

डॉक्टरों ने कारण बताया कार्डियक अरेस्ट... लेकिन घर वालों के लिए यह सिर्फ एक मेडिकल टर्म नहीं है. उनके लिए यह उस पानी की कहानी है जो उन्होंने पिया और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई.

अब उस कुर्सी पर बैठने वाला चला गया

नंदलाल के बेटे सिद्धार्थ पाल के हाथ में पिता की तस्वीर है. वो उसे सीने से लगाए रोते हैं, बाहर रखी कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए बस इतना कहते हैं, “अब उस कुर्सी पर बैठने वाला चला गया.”

सिद्धार्थ की उम्र 30 साल है. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. मां पहले ही गुजर चुकी थीं. घर में नंदलाल और सिद्धार्थ ही थे. वो बताते हैं, “मैं ओंकारेश्वर गया हुआ था. पड़ोसियों को चाबी देकर गया था, उन्हें कहकर गया था पिताजी के लिए सुबह सात बजे दरवाज़ा खोल देना. सुबह फोन आया कि हालत बिगड़ रही है. मैं तुरंत लौट आया, सवारी छोड़ दी, पैसे भी नहीं लिए.”

Advertisement

दिन भर में बदले गए 30–35 डायपर

पड़ोसियों ने कपड़े बदले, अस्पताल ले गए. डॉक्टर बोले बीपी कम है, उल्टी-दस्त रुक नहीं रहे. दिन भर में 30–35 डायपर बदले गए. मंगलवार सुबह वे बोल भी नहीं पा रहे थे. डॉक्टर को बुलाया गया, फिर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सिद्धार्थ कहते हैं, “उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए...''

घर में रिश्तेदार जमा हैं,  फूफा जी आए हैं, बड़ी मां आई हैं... दूर के लोग आए हैं. पर कोई नेता, कोई अफसर, कोई प्रशासनिक चेहरा नहीं आया. सिद्धार्थ कहते हैं, “कल जब शव उठाया गया, मीडिया के साथी थे उन्होंने मदद की. कह दिया गया है कि दो लाख का चेक मिलेगा… कैलाश विजयवर्गीय जी, रमेश जी, पार्षद बैठे थे, बोले आपका काम हो जाएगा. पर कोई घर पर नहीं आया.”

Advertisement

छानकर पीते थे पानी

सिद्धार्थ कहते हैं, 'नंदलाल नर्मदा का पानी पीते थे. पानी गंदा आता था. हम छोड़ देते थे थोड़ी देर, फिर छानकर पीते थे. रोटी, दवा, सब मैं ही देता था. वो बिल्कुल ठीक थे… सबसे बात करते थे.'

वह फिर उसी कुर्सी की तरफ देखते हैं और कहते हैं- “पैसे का मैं क्या करूंगा अब? वो कुर्सी पर बैठने कभी नहीं आएंगे. पैसे का मैं क्या करूंगा उनके बिना?”

Advertisement

गली में वही कुर्सी है. धूप भी वही है. हवा भी वही है... बस अब उस पर बैठने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'तुम फोकट के प्रश्न मत पूछो..' इंदौर में गंदे पानी पीने से 11 की मौत, NDTV के सवाल पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

ये भी पढ़ें: स्वच्छ शहर इंदौर में 'जहरीले पानी': 11 लोगों ने गवा दी अपनी जान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'कुछ लोगों की डेथ नेचुरल...'

ये भी पढ़ें: "बदतमीज मंत्रियों से इस्तीफा ले सरकार..." PCC चीफ जीतू पटवारी का आमजनों का मंत्री कैलाश पर फूटा जोरदार गुस्सा

ये भी पढ़ें: MPPCS 2026 का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर-DSP सहित 155 पदों पर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स