पेट्रोल भरवाते समय खत्‍म हुआ 'जिंदगी का ईंधन', पहले लड़खड़ाया, फ‍िर जमीन पर गिरा, डरा देगी मौत की ये तस्‍वीर

Indore Cab Driver Heart Attack: कैब ड्राइवर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे था, इस दौरान वह अचानक लड़खड़ाने लगा और फ‍िर एक दो कदम संभलने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सौदान को मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Petrol Pump Death: इंदौर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक कैब ड्राइवर को अचानक साइलेंट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक की पहचान सौदान सिंह (44) के रूप में हुई है, जो ट्रेवल्स ड्राइवर के तौर पर काम करता था.

जानकारी के अनुसार, सौदान सिंह रविवार देर शाम गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे. इस दौरान वह अचानक लड़खड़ाने लगे और फ‍िर एक दो कदम संभलने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. पंप पर मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने उन्‍हें तुरंत संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सौदान को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:  Cough Syrup Deaths Case: जहरीला सिरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द, MP में हुई थीं 23 मौतें

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि

घटना की सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि सौदान सिंह के परिवार को सूचना दे दी गई है. सीसीटीवी फुटेज में सौदान अचानक जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  रात में गर्भपात, खाट पर महिला, जान बचाने के लिए अस्‍पताल पहुंचना 'जंग' से कम नहीं, बस्तर के हेल्थ सिस्टम का सच

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Advertisement

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पकड़ी मछली, नजारा देखकर लोग हुए हैरान, फ‍िर समझ आया मामला

Topics mentioned in this article