
लाडली बहनों को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस - प्रशासन लाडली बहना सेना को और मजबूत कर रही है. लाडली बहना सेना अब इंदौर शहर के 85 थाना क्षेत्रों में भी गस्त करेगी, इसकी शुरूआत इस सेना में शामिल बहनों ने इंदौर के खजराना पुलिस थाने से की . लाडली बहना सेना में शामिल हुई बहनों के हाथ में पुलिस की लाठी भी नजर आ रही थी. लाडली बहना सेना में शामिल बहनें हाथ में लाठी लेकर बहुत ही सशक्त लग रही थी.
मार्च में शामिल पुलिस के अधिकारी ने कहा
इस मार्च में शामिल डीसीपी इंदौर अभिषेक आनंद ने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ साथ महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ समाज में जागृति पैदा करना है. इससे महिलाओं का मनोबल भी मजबूत होगा और वो खुद भी छोटी मोटी समस्या से निपटने में सक्षम हो जायेंगी.
लाडली बहना सेना में शामिल होकर कर रही हैं गर्व
लाडली बहना सेना में शामिल हुई बहन शाहजहां शेख ने बताया कि इस सेना में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है, हम भी अपने क्षेत्र से अपराध को खत्म करने में पुलिस की पूरी मदद करेंगे. ये हमारे लिए गर्व की बात है. पुलिस की ये पहल आम जनता और प्रशासन में अच्छा तालमेल के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी. वैसे भी पुलिस बल बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में कम है इसलिए समाज के हिस्से को पुलिस प्रशासन से जोड़ने से समाज का तो भला होगा ही पुलिस प्रशासन की मदद भी हो पायेगी.