Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से हैरान करने मामला सामने आया है. एक 14 साल के लड़के ने सिर्फ इस वजह से मौत को गले लगा लिया क्योंकि उसके घरवालों ने उसे ज़्यादा फोन चलाने से मना किया था. मां-बाप के डांटे जाने से आहत होकर बच्चे ने ज़हर खा लिया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को मामले के बारे में बताया.
इस मामले को लेकर Additional DCP अभिनय विश्वकर्मा ने जानकारी दी. अभिनय ने बताया कि बच्चे का नाम मोहित मोरे (14) है. बच्चा मोबाइल फोन का ज़्यादा इस्तेमाल करता था. इसको लेकर मां-बाप उसे डांटते थे. अपने मां-बाप की फटकार से नाराज़ होकर बच्चे ने ज़हरीली चीज़ खा ली. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : 'भगवान' मय हुई साय कैबिनेट! CM समेत सात मंत्रियों के नाम का है 'विष्णु' से कनेक्शन
पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शहर में मोबाइल की लत के शिकार और नाबालिगों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी तरह 2 दिन पहले हीरा नगर से इस तरह का मामला सामने आया था. जहां पर क्लास 10 की छात्रा हेमा लोखंडे (16) ने सिर्फ इस बात से फांसी लगा ली थी क्योंकि उसके घरवालों ने मोबाइल फोन के ज़्यादा इस्तेमाल को लेकर गुस्सा किया था.
यह भी पढ़ें : BJP की ऐतिहासिक जीत, ED की कार्रवाई से महादेव ऐप तक... छत्तीसगढ़ में इन घटनाओं का गवाह रहा 2023