Indian Railways: रेलवे फाटक को तोड़ सागर-बीना ट्रैक पर घुसा ट्रक, ढाई घंटे बंद रहा रेल यातायात

Sagar-Bina Railway Track: दुर्घटना के कारण दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ. सुबह 9 बजे के करीब ट्रैक से ट्रक हटने के बाद यातायात बहाल हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Railways: रविवार की सुबह सागर-बीना रेलवे ट्रैक (Sagar-Bina Railway Track) के जरुआखेड़ा रेलवे फाटक पर सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर फाटक तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा फंसा. ट्रक दूसरी और तीसरी लाइन के बीच अटक गया. रेलकर्मियों ने तुरंत ट्रेनों का आवागमन रोक दिया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ट्रेनें रुकी रहीं.

घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल मौके पर पहुंचे. ट्रक को हटाने के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली गई. सीमेंट भरी बोरियां खाली कराने के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया गया.

प्रभावित रहीं राज्यरानी एक्सप्रेस और मालगाड़ी

दुर्घटना के कारण दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ. सुबह 9 बजे के करीब ट्रैक से ट्रक हटने के बाद यातायात बहाल हो सका.

ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज, ट्रक जब्त

मामले में आरपीएफ ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. ट्रक को जब्त किया गया है.

Advertisement

ब्रिज निर्माण में देरी से रेलवे ट्रैक पर बढ़ा खतरा

जरुआखेड़ा के रेलवे फाटक नंबर 11 के पास ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लेट है, जिससे भारी वाहन रेलवे ट्रैक के रास्ते आ-जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ब्रिज समय पर बने, तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ेनंदिनी ने अपने फ्रेंड के बर्थडे पर शेयर किया था वीडियो जिसे देख अरविन्द का खौल गया था खून, फिर बीवी को गोलियों से भूना

Advertisement

ये भी पढ़ेMP Constable Bharti: एमपी पुलिस में 7500 कांस्टेबल की निकली भर्ती, 15 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Topics mentioned in this article