Train Running Status: फेस्टिवल और वैवाहिक सीजन में यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत देने और कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन सतना जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन गई हैं. अधिक किराया वसूलने के बावजूद इन गाड़ियों का शेड्यूल बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. स्थिति यह है कि कई स्पेशल ट्रेनें 5 घंटे से लेकर 20 घंटे तक लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है.
यात्रियों का क्या कहना है?
यात्रियों ने बताया कि नियमित ट्रेनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनों का किराया काफी ज्यादा रखा गया है, लेकिन सेवा की गुणवत्ता में कहीं सुधार नहीं दिख रहा. किराया स्पेशल जैसा और चाल पैसेंजर से भी बदतर है. ठंड के मौसम में घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करना बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. रात में जमाने वाली ठंड में 10–12 घंटे तक खड़े रहना उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं.
यात्रियों का कहना है कि यदि स्पेशल ट्रेन का किराया अधिक लिया जा रहा है तो सुविधा भी उसी स्तर की दी जानी चाहिए. लेकिन वर्तमान स्थिति में रेलवे न तो समय का पालन कर पा रहा है, न ही यात्रियों की परेशानी कम कर रहा है. लगातार बढ़ रही लेटलतीफी के बीच यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि रेलवे प्रशासन जल्द सुधारात्मक कदम उठाए, ताकि फेस्टिवल सीजन की यात्रा उनके लिए कष्टदायक न बने.
यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा का विवादित बयान; गजवा-भगवा से हिंदुओं को 4 बच्चे तक, जानिए क्या कुछ कहा
यह भी पढ़ें : Black Friday Sale: दुनिया भर में धूम, भारत में भी क्रेज; जानिए ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास, विवाद व महत्व
यह भी पढ़ें : MP Politics: खाद की नहीं नीयत की कमी; कमलनाथ ने महिला की मौत को बताया प्रायोजित हत्या, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा का जलवा; ऐसा है इस प्लेयर का प्रदर्शन