भोपाल से गुजरने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू, जानें क्यों खास है 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’

Pod Concept Retiring Room Service Started : भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले हजारों यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है. ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का शुभारंभ किया गया है. जानें ये क्यों खास है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Railway Facilities : रेल यात्रियों को बेहतर और अच्छी सुविधा मिल सके, इस दिशा में रेल मंत्रालय लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया. यहां आधुनिक, सुरक्षित और किफायती ठहराव की सुविधा का शुभारंभ किया गया. इसका नाम दिया गया है, 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम'. शनिवार को प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर मध्य प्रदेश के पहले ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' का शुभारंभ सांसद आलोक शर्मा के द्वारा किया गया.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 70,000 यात्रियों की विश्राम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. पॉड स्टाइल होटल यात्रियों को कम खर्च में उच्चस्तरीय आराम, सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराएगा. इस अत्याधुनिक होटल का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा किया जाएगा.

Advertisement

क्या है पॉड स्टाइल होटल?

यह एक आधुनिक अवधारणा है, जिसमें यात्रियों को एक छोटे केबिन (पॉड) के रूप में निजी स्थान दिया जाता है. हर पॉड में सोने, सामान रखने, चार्जिंग, मनोरंजन (टीवी), वाई-फाई, मेकअप मिरर, और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी है जो कुछ घंटों के लिए रुकना चाहते हैं या ट्रेन बदलने के इंतजार में हैं.

Advertisement

इस पॉड होटल में उपलब्ध सुविधाएं 

  1. एसी युक्त पॉड
  2. हाई-स्पीड वाई-फाई
  3. चार्जिंग पॉइंट
  4. टॉयलेट (पुरुष व महिला अलग-अलग)
  5. गीजर युक्त गर्म पानी
  6. टीवी और मेकअप मिरर
  7. सीसीटीवी निगरानी
  8. लॉकर व लगेज रूम
  9. दमकल सुरक्षा व्यवस्था

कुल पॉड्स की संख्या: 78
फैमिली पॉड्स: 20
मल्टी बेड पॉड (पुरुष): 40
मल्टी बेड पॉड (महिला): 18

जानें क्या हैं चार्जेज

 पॉड होटल की दरें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काफी किफायती रखी गई हैं. मल्टी बेड पॉड्स की शुरुआती दरें मात्र ₹200 से शुरू होती हैं, जबकि फैमिली पॉड्स के लिए शुरुआती दर ₹400 निर्धारित की गई है. समय के अनुसार दरें बढ़ती हैं, जिससे यात्री अपनी आवश्यकता अनुसार, समय और पॉड का चयन कर सकते हैं.

बुकिंग की सुविधा: यात्रियों के लिए ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट) और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर अनिवार्य होगा.

Advertisement

यह सुविधा किन यात्रियों के लिए है उपयोगी?

  • कुछ घंटे रुकने वाले यात्रियों के लिए
  • ट्रेन बदलने या लेट ट्रेन की स्थिति में
  • परिवार सहित यात्रा कर रहे लोगों के लिए

किफायती और सुरक्षित विश्राम की तलाश करने वालों के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर पॉड कॉन्सेप्ट होटल की यह शुरुआत भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई एक सराहनीय पहल है, जो भविष्य में अन्य स्टेशनों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी.

ये भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री विस्फोट केस : मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, बेटी नैना की ली पूरी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Conocarpus Tree: क्या है तीन राज्यों में प्रतिबंधित कोनोकॉर्पस? जानें क्यों राजधानी भोपाल के लिए है खतरे की घंटी?