Patalpani-Kalakund Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन (Patalpani-Kalakund Heritage Train) शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन 26 जुलाई, 2025 से प्रति शनिवार एवं रविवार चल रही है. 9 अगस्त को इसका संचालन निरस्त रहेगा. इस साल अप्रैल महीने में गर्मी के वजह से ट्रेन को कुछ समय के लिए बंद किया गया था. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू (Mhow) में पातालपानी-कालाकुंड (Patalpani Water Falls) हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) का संचालन दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था. यह ट्रेन सुरंगों और पुलों से होकर गुजरती है. ट्रेन से झरनों और पहाड़ों के दृश्य दिखाई देते हैं और मानसून (Monsoon) के दौरान ये दृश्य काफी मनमोहक होते हैं.
शेड्यूल और समय : Patalpani-Kalakund Heritage Train Timing and Schedule
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी - कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.05 बजे कालाकुंड पहुंचती है तथा वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड - पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचाती है. इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1 , D2 व D3 मौजूद हैं.
क्यों बंद हुई थी हेरिटेज ट्रेन?
गर्मी शुरू होते ही पातालपानी-कालाकुंड का रूट सूखा पड़ जाता है. इससे टूरिस्ट बुकिंग अप्रैल से जून तक घट जाती है. डिमांड के अनुसार ही इस स्पेशल ट्रेन (Special Train) को चलाया जाता है. हर साल गर्मी में 2 से 3 महीने इसकी सुविधाएं बंद रहती हैं.
सुविधाएं और टिकट बुकिंग की प्रकिया: Heritage Train Booking Information
यह ट्रेन पातालपानी और कालाकुंड के बीच प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ट्रैक पर चलती है, जो पर्यटकों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है. इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होता है, इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्यक्ति है.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा संचालित लोकप्रिय हेरिटेज ट्रेन गाड़ी संख्या 52965/52966 पातालपानी – कालाकुंड – पातालपानी एक्सप्रेस को 09 अगस्त, 2025 को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जा रहा है. इस ट्रेन के अन्य फेरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आगामी सभी फेरे पूर्ववत निर्धारित समय-सारणी और कोच संरचना के अनुसार ही संचालित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Heritage Train: प्राकृतिक नजारों वाले रूट पातालपानी-कालाकुंड के बीच फिर चलेगी ट्रेन, IRCTC पर बुकिंग शुरू
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Stamp Duty Hike in MP: सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी! PCC चीफ ने CM मोहन यादव को लिखी चिट्ठी