Railway Concession Card for PwD: शारीरिक रूप से दिव्यांग (Divyang) यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) लगातार प्रयासरत है. मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया की ओर प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल से 25 नवम्बर 2024) के बीच कुल 518 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड (Railway Concession Card) भोपाल मंडल ने जारी किए हैं. इन रियायत कार्डों के माध्यम से दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट के साथ-साथ नियमानुसार परिचारक के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है.
कैसे बनवा सकते हैं ये कार्ड?
भोपाल रेल मंडल का यह कदम सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का लाभ अधिक से अधिक योग्य यात्रियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग यात्रियों को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र (मेडिकल सर्टिफिकेट), एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और रियायत प्रमाणपत्र (व्यक्ति जो बिना सहचर के यात्रा नहीं कर सकता, डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया हो) को वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड करना होता है.
जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय केवल रियायत कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ लिया जा सकता है. यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है.
हेल्पलाइन की सुविधा भी
भोपाल मंडल में रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने हेतु अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9630951262 पर संपर्क कर सकते हैं. भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे लगातार कार्यरत रहेगा. दिव्यांग यात्रियों के हित में इस प्रकार के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें : IRCTC: हेलिकॉप्टर टिकट के साथ MP के श्रद्धालु इस ट्रेन से कर सकते हैं बद्री-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा
यह भी पढ़ें : Indian Railway: रेलवे लोको शेड हादसे के बाद छात्रों का हंगामा, आखिर कब सबक सीखेगा प्रशासन?
यह भी पढ़ें : Rewa Airport: भोपाल से रीवा के बीच "फ्लाई बिग" फ्लाइट का टिकट काउंटर शुरू, डिप्टी CM ने ये कहा
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...