DRM Bhopal: स्वतंत्रता सेनानी द्वारा प्रदर्शनी का अनावरण; RKMP में दिखीं विभाजन की यादें

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas Exhibition: मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने कहा कि ‘उसे समय रेल के माध्यम से लाखों लोगों को एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित पहुंचाया गया. हमारी ट्रेनों ने संघर्ष और दर्द की कहानियों को भी सुना है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन यादों को भी संजोए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: स्वतंत्रता सेनानी द्वारा प्रदर्शनी का अनावरण; RKMP में दिखीं विभाजन की यादें

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas 2025 Exhibition: 14 अगस्त को देशभर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day) श्रद्धा और भावनात्मक स्मरण के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद ज़मीर खान के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद ज़मीर खान का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया. अपने भावुक संबोधन में मोहम्मद ज़मीर खान ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत त्याग और बलिदान देने पड़े. उन्होंने याद करते हुए बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल की सजा, पुलिस की लाठियां और अनेक कठिनाइयों का सामना किया, परंतु हार नहीं मानी.

हमारी ट्रेनों ने संघर्ष और दर्द की कहानियों को भी सुना : DRM Bhopal

मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने कहा कि ‘उसे समय रेल के माध्यम से लाखों लोगों को एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित पहुंचाया गया. हमारी ट्रेनों ने संघर्ष और दर्द की कहानियों को भी सुना है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन यादों को भी संजोए. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभाजन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों, कठिनाइयों और संघर्षों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है.

Advertisement
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस हमें सामाजिक एकता, सद्भावना और मानवता को सुदृढ़ करने का संदेश देता है. यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के विष को समाप्त कर आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है.

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिराम खरे और योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहें. प्रदर्शनी में चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से विभाजन कालीन वास्तविकताओं को प्रदर्शित किया गया, जिससे उपस्थित जनों को उस दौर की कठिनाइयों और मानवीय पीड़ा का सजीव अनुभव हुआ.

यह भी पढ़ें : Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: दुनिया का के सबसे बड़े विस्थापन का दर्द; विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Dial-112: इमरजेंसी में अब डायल करें 112; CM मोहन ने जनसुरक्षा की दी सौगात, MP पुलिस को नई गाड़ियां

Advertisement