विज्ञापन

सराहनीय: सरकारी भूमि नहीं मिली, पूर्व सैनिक ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए दे दी अपनी जमीन, जानिए पूरा मामला

MP News: रामपुर गांव के लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उनके गांव में सरकारी अस्पताल खुलेगा. लेकिन यह सब संभव कर डाला है, गांव के ही पूर्व सैनिक श्रीकांत पटेल ने. जिस के चलते गांव वाले आज अपने गांव में दिवाली मनाई.

सराहनीय: सरकारी भूमि नहीं मिली, पूर्व सैनिक ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए दे दी अपनी जमीन, जानिए पूरा मामला

Positive News: गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) खुलना था, लेकिन सरकारी जमीन नहीं थी. जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) को दूसरे गांव ले जाने की कवायद शुरू हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग (Health Department Madhya Pradesh) के इस कदम की की जानकारी जैसे ही पूर्व सैनिक को हुई, उन्होंने अपनी कई लाख रुपए कीमत की 50 डिसमिल जमीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान कर दी. रीवा के कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर पूर्व सैनिक ने कलेक्टर (Rewa Collector) प्रतिभा पाल के सामने जमीन की पेशकश की. कलेक्टर ने भी तत्काल सीएमएचओ (CMHO) और तहसीलदार को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र जल्द खोले. पूर्व सैनिक की इस सराहनीय पहल से अब उनके गांव में ही स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. इससे हजारों लोग को लाभ होगा.

कहां का है मामला?

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा के रामपुर गांव का ये मामला है. रामपुर गांव में आज दिवाली जैसा माहौल है. दरअसल रामपुर गांव  में स्वास्थ्य विभाग अपना पीएचसी केंद्र खोलना चाहता था, लेकिन सरकारी जमीन नहीं थी, जिसके कारण प्रशासन ने तय किया कि पीएचसी सेंटर दूसरी जगह पर खुलेगा, इस बात की जानकारी जैसे ही पूर्व सैनिक श्रीकांत पटेल को हुई, उन्होंने अपनी 50 डिसमिल जमीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान कर दी.

रामपुर गांव के लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उनके गांव में सरकारी अस्पताल खुलेगा. लेकिन यह सब संभव कर डाला है, गांव के ही पूर्व सैनिक श्रीकांत पटेल ने. जिस के चलते गांव वाले आज अपने गांव में दिवाली मनाई.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तुरंत लिया एक्शन

गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. गांव वाले चाहते थे कि स्वास्थ्य केंद्र खुल जाए, लेकिन सरकारी जमीन नहीं थी. रिटायर्ड पूर्व सैनिक श्रीकांत पटेल ने सड़क से लगी हुई 50 डिसमिल जमीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान कर दी है. ऐसे में कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा तहसीलदार और सीएमएचओ को तत्काल ही इस बात के लिए निर्देशित कर दिया गया है, वहां पर जल्द से जल्द जमीन की नाप कराकर, स्वास्थ्य केंद्र खोलने की तमाम औपचारिकता पूरी की जाए.

पूर्व सैनिक श्रीकांत पटेल पूरे गांव की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशान रहा करते थे. पंच, सरपंच, सचिव ने काफी कोशिश की, लेकिन जमीन का इंतजाम नहीं कर पाए, जब यह तय हो गया, सरकारी हेल्थ सेंटर अब दूसरी जगह खुलेगा, तब श्रीकांत पटेल ने आगे कदम बढ़ाते हुए जमीन दान में दी.

इससे कई गांव के लोगों को फायदा होगा. रामपुर और उसके आसपास के कई गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी. अभी तक कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो उसको अपने इलाज के लिए लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. अब गांव में ही यह सुविधा मिल जाएगी. जिसको लेकर गांव वालों सहित इलाके के तमाम लोग काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: साइबर ठग KYC के नाम पर दे रहे हैं धोखा, शिवपुरी में ऐसे फंसाया, जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : Ujjain News: धार्मिक कार्य नहीं करने वाले संतों का कुंभ में प्रवेश वर्जित, एक महामंडलेश्वर निष्कासित

यह भी पढ़ें : Poshan Tracker App: डाटा में गड़बड़ी का आरोप, नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close