Independence Day 2024: सीएम यादव का ऐलान, एमपी में अब जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

India Independence Day 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रभारी मंत्रियों का ऐलान किए जाने का वादा किया था और कहा था कि जिला स्तर पर आयोजित समारोह में मंत्री हिस्सा लेंगे.अब जिला स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने मंत्रियों की सूची जारी कर दी है, जहां ये मंत्री ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश को सुनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

78th Independence Day 2024: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर विभिन्न जिलों में आयोजित समारोह में राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav)  भोपाल (Bhopal) में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इंदौर (Indore) में तिरंगा फहराएंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रभारी मंत्रियों का ऐलान किए जाने का वादा किया था और कहा था कि जिला स्तर पर आयोजित समारोह में मंत्री हिस्सा लेंगे.अब जिला स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने मंत्रियों की सूची जारी कर दी है, जहां ये मंत्री ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश को सुनेंगे.

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री यहां फहराएंगे तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.उनके अलावा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सागर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

मंत्रियों को मिली इन जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Independence Day Special: जब अंग्रेजों ने नहर के पानी पर लगा दिया था टैक्स, तब छत्तीसगढ़ में आए थे बापू

Advertisement

प्रहलाद पटेल रीवा, करण सिंह वर्मा सिवनी, उदय प्रताप सिंह कटनी, संपत्तियां उइके सिंगरौली, तुलसी राम सिलावट ग्वालियर, रामनिवास रावत दमोह, एंदल सिंह कंसाना दतिया, निर्मला भूरिया मंदसौर, गोविंद सिंह राजपूत गुना, विश्वास सारंग हरदा, नारायण सिंह कुशवाहा शाजापुर और नागर सिंह चौहान आगर में ध्वजारोहण करेंगे.इसी तरह प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, राकेश शुक्ला अशोक नगर, चैतन्य कश्यप राजगढ़, इंदर सिंह परमार बड़वानी, कृष्णा गौर सीहोर, धर्मेंद्र सिंह लोधी खंडवा, दिलीप जायसवाल सीधी, गौतम टेटवाल उज्जैन, लखन पटेल विदिशा, नारायण सिंह पवार रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल, प्रतिमा बागरी डिंडोरी, दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राधा सिंह मैहर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. मंत्रियों के अलावा राज्य के 24 जिलों में आयोजित समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: ऐसे में भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु, यहां तो 5 साल से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे आदिवासी बच्चे !

Advertisement