विज्ञापन

Independence Day 2024: भोपाल में CM मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, डिप्टी सीएम-मंत्री यहां फहराएंगे तिरंगा

Independence Day of India 2024: देवास, शहडोल, रतलाम, झाबुआ, सतना, धार, भिंड, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बालाघाट, अलीराजपुर, बुरहानपुर, मंडला, छतरपुर, नीमच, नरसिंहपुर, खरगोन, निवाड़ी, उमरिया, पांढुर्णा, श्योपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और मऊगंज में कलेक्टर ध्वजारोहण कर संदेश का वाचन करेंगे.

Independence Day 2024: भोपाल में CM मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, डिप्टी सीएम-मंत्री यहां फहराएंगे तिरंगा

Happy Independence Day 2024: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) में भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी ध्वजारोहण संबंधी आदेश अनुसार विभिन्न जिलों में उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) एवं अन्य मंत्रीगण (Ministers) 15 अगस्त 2024 को विभिन्न जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण (Flag Hosting) कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. इसके अलावा कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर स्थानीय कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.

जानिए कौन कहां फहराएगा तिरंगा?

► उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में, उप - मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सागर में

मंत्रियों की लिस्ट ऐसी है

► कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में

► प्रह्लाद सिंह पटेल रीवा में

► करण सिंह वर्मा सिवनी में

► उदय प्रताप सिंह कटनी में

► संपतिया उईके सिंगरौली में

► तुलसीराम सिलावट ग्वालियर में

► रामनिवास रावत दमोह में

► एदल सिंह कंषाना दतिया में 

► निर्मला भूरिया मंदसौर में

► गोविंद सिंह राजपूत गुना में 

► मंत्री श्री विश्वास सारंग हरदा में 

► नारायण सिंह कुशवाहा शाजापुर में

► नागर सिंह चौहान आगर में 

► प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी में 

► राकेश शुक्ला अशोकनगर में 

► चैतन्य काश्यप राजगढ़ में

► इंदरसिंह परमार बड़वानी में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर सीहोर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी खंडवा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल सीधी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उज्जैन, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल विदिशा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पवार रायसेन में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी डिंडोरी , राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राज्य मंत्री राधा सिंह मैहर में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी.

इन जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

देवास, शहडोल, रतलाम, झाबुआ, सतना, धार, भिंड, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बालाघाट, अलीराजपुर, बुरहानपुर, मंडला, छतरपुर, नीमच, नरसिंहपुर, खरगोन, निवाड़ी, उमरिया, पांढुर्णा, श्योपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और मऊगंज में कलेक्टर ध्वजारोहण कर संदेश का वाचन करेंगे.

यह भी पढ़ें : 78th Independence Day: 15 अगस्त को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे MP के दिनेश कौशल, इन्हें भी मिलेगा सम्मान

यह भी पढ़ें : Independence Day: दर्जनों जांच के बाद ऐसे तैयार होता है ध्वज, 16 राज्यों में लहराएगा ग्वालियर का तिरंगा

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: बोट क्लब पर लहरों के बीच CM माेहन यादव ने लहराया तिरंगा, ये गाना गाकर बांधा समा

यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: लाल किले पर बढ़ेगा MP का मान, मुरैना की दो 'ड्रोन दीदियां' को मिला विशेष आमंत्रण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close