IT Raid: कटनी में आयकर विभाग की दबिश; इनके यहां 50 सदस्यों की टीम का छापा, जानिए पूरा मामला

IT Raid: हैरान करने वाली बात है कि अशोक विश्वकर्मा की मां का निधन कुछ दिन पहले हुआ था और तीन दिन पहले ही तेरहवीं कार्यक्रम हुआ था. अचानक हुई इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IT Raid: कटनी में आयकर विभाग की दबिश; इनके यहां 50 सदस्यों की टीम का छापा, जानिए पूरा मामला

Income Tax Department Raid Katni: कटनी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के जालपा वार्ड स्थित बीजेपी नेता (BJP Leader) व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं माइनिंग कारोबारी भाइयों के आवास पर आयकर विभाग की 50 सदस्यीय टीम ने आज सुबह दबिश दी और दस्तवेजों की जांच शुरू की है. सबसे खास बात यह रही कि अशोक विश्वकर्मा की मां की तेरहवीं कार्यक्रम तीन दिन पहले ही ये कार्रवाई हुई. ऐसे में इस कार्रवाई से लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा माइनिंग कारोबारी भी है.अशोक विश्वकर्मा और उनके अन्य तीन भाइयों के जालपा वार्ड स्थित घर और फर्म सहित टिकरिया और सिघनपुरी कि अन्य खदानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है, जहां दस्तवेजो और लेन देन की गहन जांच की जा रही है. हैरान करने वाली बात है कि अशोक विश्वकर्मा की मां का निधन कुछ दिन पहले हुआ था और तीन दिन पहले ही तेरहवीं कार्यक्रम हुआ था. अचानक हुई इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. फिलहाल आयकर विभाग की 50 से अधिक सदस्य जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : Coal Mafia: सिंगरौली में अवैध कोयले पर एक्शन; खनिज विभाग की कार्रवाई से कोल माफियाओं में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

यह भी पढ़ें : International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट

Advertisement