IT Raid In Satna: सतना जिले में मंगलवार की सुबह पांच व्यापारियों के ठिकानों पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अनवरत जारी है. करीब 50 गाड़ियों से जिले के 5 व्यापारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई करने पहुंची आईटी विभाग की टीम में सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
सड़क दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत, परिवार की मदद के लिए आए फरिश्ते, देकर गए 5 लाख का चेक
सतना जिले के 5 कारोबारियों के 25 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो सतना के कारोबारी नरेश गोयल, सुनील सेनानी और अतुल मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में कैश और ज्वैलरी मिली है. टीम बरामद कैश और ज्वैलरी के मूल्यांकन के लिए शहर के एक बड़े ज्वेलर को उसकी टीम सहित मौके पर बुलाया है.
कारोबारी के घर से मिली भारी संख्या में बोगस फर्म की जानकारी
कारोबारी नरेश गोयल के यहां आयकर टीम को भारी संख्या में बोगस फर्मों की जानकारी सामने आई है. टीम के हाथ कारोबी नरेश गोयल के ठिकानों से अहम दस्तावेज लगे हैं, जिससे पता चला है कि कारोबारी ने अपने ही कर्मचारियों के नाम पर बोगस फर्मों बनाकर बड़ी-बड़ी सप्लाई कर रहा था.
गाड़ी चलाते समय बजाया हूटर तो होगी कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश
ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में चल रही है छापेमारी की कार्रवाई
सतना में 5 बड़े कारोबारियों के लगभग 25 ठिकानों में चल रही आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई का नेतृत्व जबलपुर में आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन जी के शर्मा कर रहे हैं. लगभग एक सैकड़ा अधिकारियों-कर्मचारियों दल-बल के साथ पहुंची टीम ने लगातार दूसरे छापेमारी की कार्रवीाई को अंजाम दे रही है.
हुंडी कारोबारी बड़ी कड़ी, सीढ़ी लगाकर घर में घुसी थी टीम
सतना में चल रही छापेमारी में पूरे शहर की निगाह हुंडी दलाल सीताराम अग्रवाल रामू के ऊपर हैं. कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू की रसूख पूरे प्रदेश में एक बड़े हुंडी दलाल के रूप में है. बताया जाता है छापेमारी के लिए टीम जब कारोबारी के घर पहुंची, तो उसने दरवाजा खोलने से मना कर दिया, तब टीम रोड से सीढ़ी लगाकर उसके घर में दाखिल हुई.
Inter-Religious Marriage: 2 वर्ष पहले दिल्ली में की थी अंतरधार्मिक शादी, उज्जैन पहुंचते ही जताई सुरक्षा की चिंता, जानिए पूरा मामला?
कारोबारी का बेटा कच्चा दस्तावेज लेकर भागने में कामयाब रहा
छापेमारी की कार्रवाई के लिए जब आयकर अधिकारी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के घर में पहुंचे, तो पहले कारोबारी ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और जब टीम ने बाहर से सीढ़ी लगाकर कारोबारी के घर में दाखिल हो गई, तो उसका बेटा सचिन अग्रवाल पीछे के रास्ते से कच्चा दस्तावेज लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.