सतना में दो सप्ताह के अंदर छह नाबालिग बच्चों की डूबने से गई जान, 'साहब' कौन है जिम्मेदार ? 

Three Boys Drowned In Dam Satna : मध्य प्रदेश में इन दिनों आए दिन नाबालिग बच्चों के डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक और घटना सतना में घटी है. जहां बांध में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. बीते दो सप्ताह में कुल 6 नाबालिग लड़के और लड़कियों की मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतना: बांध में डूबने से तीन बच्चों की मौत, घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जवान और परिजन व ग्रामीण.
सतना (मप्र):

MP News In Hindi : मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार को अमुआ बांध में नहाते समय तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सतना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कंडेला गांव में अभिजीत रावत (आठ), अभि रावत (सात) और प्रिंस रावत (नौ) दोपहर में गहरे पानी में चले गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद अन्य स्थानीय लोग वहां पहुंचे. इससे पहले नागौद क्षेत्र में तीन सगी नाबालिग बहने अवैध खनन के लिए खने गए गड्ढे में डूब गई थी. तीनों की मौत के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. बता दें, बीते दो सप्ताह में अब तक ऐसी घटना में कुल 6 बच्चों की मौत हो चुकी है.

हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसी घटनाएं मऊगंज, सीधी और शिवपुरी जिले में भी घट चुकी हैं. लेकिन इन घटनाओं पर रोक के लिए कोई ठोस कदम उठते नहीं दिख रहे हैं. आए दिन कभी तालाब, नहर, बांध में नाबालिग बच्चों की मौतें डूबने से हो रही हैं. ये बेहद की चिंता करने वाली घटनाएं हैं. हालांकि, इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने सरकार से मांग की थी कि ठोस कदम उठाए जाएं जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

Advertisement

रीछुल गांव में तीन नाबालिग बहनों की पहले हो चुकी थी मौत

इससे पहले नागौद क्षेत्र के रीछुल गांव में तीन नाबालिग बहनों की मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा गया था. यह घटना बीते 13 अप्रैल की थी. तीन बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. अवैध खनन करके गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था. ये गड्ढा तालाब के बगल में था. बरसात का पानी भरा था. तीन बहने आम तोड़ने के लिए आईं थी. फिर यहां एक के बाद एक तीनों की डूबने से मौत हो गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सतना-सीधी में बड़ी घटना, 24 घंटे के अंदर तालाब में डूबने से पांच नाबालिग बेटियों की मौत, जिम्मेदार कौन ?

Advertisement

जानें क्या बोले-धारकुंडी के थाना प्रभारी

वहीं, धारकुंडी के थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया, ‘‘जब तक ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.''मझगवां के उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) सुमेश द्विवेदी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी.

ये भी पढ़ें- एक साथ तीन बेटियों की मौत से मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़, मौत के जिम्मेदारों पर एक्शन कब ?

'पानी और खून साथ बहे, यह स्वीकार नहीं', CM साय से मुलाकात के बाद पाकिस्तान पर बोले मनोज तिवारी