विज्ञापन

सागर के असद खान ने बनारस में अपनाया सनातन धर्म, लगाए जय श्रीराम के नारे

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले असद खान ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. उन्होंने वाराणसी में वैदिक विधि-विधान से हिंदू धर्म में प्रवेश किया और अपना नाम बदलकर अथर्व त्यागी रख लिया है.

सागर के असद खान ने बनारस में अपनाया सनातन धर्म, लगाए जय श्रीराम के नारे

मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले एक युवक ने अपने जीवन को लेकर बड़ा ही अहम फैसला लिया है. उसने इस्लाम धर्म को त्यागकर धर्म नगरी वाराणसी जाकर सनातन धर्म अपनाया है. सागर के रहने वाले असद खान बनारस जाकर पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म में आए हैं. अस्सी घाट पर उनका विधि विधान से पंच गव्य स्नान कराया, फिर गंगा स्नान कर पवित्रीकरण किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

फिर मुंडन कर हवन पूजन कराया गया. इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आर्शीवाद लिया. असद से बने अथर्व ने शिवलिंग पर अभिषेक कर हवन पूजन किया गया और शाम को गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद भंडारे के साथ वैदिक विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया. असद की अब नई पहचान 'अथर्व त्यागी' हो गई है. सनातन धर्म अपनाने के बाद उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

Latest and Breaking News on NDTV

इस वजह से त्यागा इस्लाम

असद उर्फ अथर्व का कहना है कि वे लंबे समय से इस्लाम धर्म में व्याप्त कुछ कुरीतियों से असहज महसूस कर रहे थे. मूर्ति पूजा का विरोध, मांस-मछली सेवन को लेकर जबरन आचरण और धार्मिक बंधनों ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया.

'अब आत्मिक शांति मिली'

असद उर्फ अथर्व का कहना है, "मुझे शुरू से ही भगवान महाकाल में आस्था रही है, लेकिन परिवार और समाज के दबाव के कारण मैं कभी खुलकर अपनी आस्था व्यक्त नहीं कर पाया. मूर्ति पूजा करने से रोका जाता था. अब मुझे आत्मिक शांति मिली है."

Latest and Breaking News on NDTV

अपनी इच्छा से लिया फैसला

अथर्व का कहना है कि उन्होंने यह फैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि पूरी तरह अपनी इच्छा और आस्था के आधार पर लिया है. बनारस पहुंचकर उन्होंने गंगा स्नान किया और इसके बाद विधिवत हवन-पूजन कर सनातन धर्म को स्वीकार किया.

धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अथर्व त्यागी रखा, जिससे वे अपनी नई पहचान और नई शुरुआत को जीवनभर आत्मसात कर सकें.

सागर से बनारस तक आस्था का यह सफर अब चर्चा का विषय बना हुआ है. अथर्व त्यागी का कहना है कि यह उनके आत्मविश्वास और विश्वास का फैसला है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close