विज्ञापन

खेत पर जाने के लिए किसान ने जनसुनवाई में मांगा हेलीकॉप्टर, डिमांड सुन सिर खुजाने लगे अधिकारी

Farmers Demaded Helicopter: नीमच जिले के युवा किसान ने जनसुनवाई के दौरान एडीएम लक्ष्मी गामड़ से खेत पर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की डिमांड की. युवा किसान ने जब हेलीकॉप्टर की डिमांड वाला आवेदन अधिकारियों को सौंपा तो एडीएम समेत सभी अधिकारी युवा किसान को देखते ही रह गए

खेत पर जाने के लिए किसान ने जनसुनवाई में मांगा हेलीकॉप्टर, डिमांड सुन सिर खुजाने लगे अधिकारी
Neemach Farmers demanded Helicopter

Helicopter Wala Kisan: नीमच जिले में मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में एक युवा किसान ने ऐसा अजीबोगरीब डिमांड किया कि जनसुनवाई के लिए बैठे अधिकारी सिर खुजाने को मजबूर हो गए. मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त व कलेक्टर के नाम लिखे संयुक्त आवेदन में युवा किसान ने खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली.

नीमच जिले के युवा किसान ने जनसुनवाई के दौरान एडीएम लक्ष्मी गामड़ से खेत पर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की डिमांड की. युवा किसान ने जब हेलीकॉप्टर की डिमांड वाला आवेदन अधिकारियों को सौंपा तो एडीएम समेत सभी अधिकारी युवा किसान को देखते ही रह गए.

युवा किसान ने पिता रामसुख पाटीदार की ओर से दिया था अनूठा आवेदन

रिपोर्ट के मुताबिक खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर का डिमांड करने वाला युवा किसान संदीप पाटीदार ने पिता रामसुख पिता पन्नालाल पाटीदार की ओर से आवेदन में बताया है कि उसके स्वामित्व वाली कृषि भूमि सूरजना गांव, तहसील नीमच में है, लेकिन खेत में आने-जाने के लिए एकमात्र रास्ता है, जो गोपाल पिता नंदराम पाटीदार की भूमि है.

पड़ोसी द्वारा फसल बोने से खेत में पहुंचने का एकमात्र रास्ता हो गया था बंद

पीड़ित के मुताबिक उसके पड़ोसी गोपाल, नंदराम ने खेत में आने-जाने के एकमात्र रास्ते पर फसल बोकर बंद कर दिया है. मामले की शिकायत तहसीलदार नीमच से किया गया, लेकिन रास्ता नहीं खुला. मामले में हाईकोर्ट गए पड़ोसी गोपाल पाटीदार कोर्ट ने पुराने रास्ते में कोई बदलाव नहीं करने और नया रास्ता नहीं बनाने को लेकर निर्देशित किया है.

हाईकोर्ट की इंदौर खण्डपीठ द्वारा पारित आदेश के बावजूद तहसीलदार और पटवारी पुराने रास्ते को नहीं खुलवा रहे है. ऐसे में उसे अपने खेत में पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. उसने जनसुनवाई में खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर देने की गुजारिश की है, ताकि वह अपने खेत तक पहुंच सके.

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने युवा किसान समस्या हल करने का आश्वासन दिया

किसान हेलीकॉप्टर की डिमांड शासन-प्रशासन का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए किया. युवा किसान का अंदाजोबयां और अनूठा डिमांड अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है, विवाद कोर्ट में विचाराधीन है,  फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close