Organ Donation : मौत के बाद भी चार लोगों को जिंदगी दे गए दिव्यांग संत, अब हर तरफ हो रही तारीफ

Organ Donation News : दिव्यांग संत बलीभगत ने अपनी मौत के बाद भी चार लोगों को जिंदगियां दे गए हैं. दरअसल जबलपुर में दिव्यांग संत बलीभगत की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों और डॉक्टर्स ने ऑर्गन डोनेशन की पहल शुरु की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi : दिव्यांग और पंडित बलिराम, जो संन्यास लेने के बाद संत बली भगत के नाम से प्रसिद्ध हुए, का एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में निधन हो गया था.. सतना में हुई एक घटना में उनकी ट्राईसाइकिल को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जबलपुर ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका ब्रेन डेड हो चुका था.डॉक्टरों ने परिवार को समझाया कि उनके अंगों के दान से चार मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है. परिवार ने सहमति दी, और देर रात 1:00 बजे अंगदान की प्रक्रिया शुरू की गई.

राज्य सरकार ने इस प्रयास को सफल बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए. हृदय और लिवर डोनेशन के लिए एक हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई.

ग्रीन कॉरिडोर बनाया 

सुबह 10:00 बजे, संत बली भगत का लिवर इंदौर और हृदय भोपाल भेजा गया. हालांकि, किडनी खराब हो जाने के कारण इसका उपयोग नहीं हो सका. जबलपुर जिला प्रशासन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इस प्रक्रिया को तेजी से संपन्न किया. इन अंगों के सफल ट्रांसप्लांट से दो जिंदगियां बचाई जा सकी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gems News : मध्य प्रदेश की इस टेकरी में होती है रत्नों की बरसात !  'मजार से टपकते हैं मनके', रोचक है कहानी

Advertisement

आम लोगों से की गई अंगदान की अपील

मध्य प्रदेश में पहली बार किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज ने ऑर्गन डोनेशन में इतना बड़ा प्रयास किया. यह घटना न केवल एक मिसाल बनी, बल्कि समाज में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने का भी माध्यम भी बनी.जबलपुर प्रशासन और मेडिकल स्टाफ की इस पहल की सराहना करते हुए सभी नागरिकों से अपील की गई है कि ब्रेन डेड मामलों में अंगदान के लिए आगे आएं और जीवन बचाने में योगदान दें. वहीं, दिवंगत संत की हर ओर तारीफ हो रही है. क्योंकि उन्होंने अपनी जान गवाकर भी चार लोगों को नया जीवन देकर गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कहां गुम हुए वैज्ञानिक पंकज, चार दिनों से लापता, 18 जनवरी को घर से दिल्ली के लिए हुए थे रवाना