IAS शिल्पा गुप्ता की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला

IAS Shilpa Gupta: हाईकोर्ट ने आयुक्त शिल्पा गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद कोई जवाब पेश नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IAS Shilpa Gupta Arrest warrant issued: लोक शिक्षण आयुक्त IAS शिल्पा गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिल्पा गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. हाईकोर्ट ने आदेश का पालन न करने पर 10,000 रुपये का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. प्रशासनिक न्यायाधीश संजय सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ ने आयुक्त को 23 मार्च 2025 को पालन रिपोर्ट के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला?

सीहोर निवासी हरिओम यादव सहित अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व शिवांशु कोल ने पैरवी करते हुए बताया कि याचिकाकर्ता सहित 50 से अधिक शिक्षकों को मेरिट के आधार पर अनारक्षित वर्ग में ट्रायबल वेलफेयर स्कूलों में पदस्थ किया गया था, जिसे कोर्ट ने अवैधानिक मानते हुए उन्हें डीपीआई के स्कूलों में नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे.

4 महीने बाद भी आदेश का पालन नहीं

हाई कोर्ट ने आदेश के पालन के लिए 4 सप्ताह का समय दिया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया. इस पर याचिकाकर्ताओं ने अवमानना याचिका दायर की.

कोर्ट ने दिखाई सख्ती

हाई कोर्ट ने 10 फरवरी 2025 को आयुक्त शिल्पा गुप्ता को नोटिस जारी कर 3 मार्च 2025 तक जवाब तलब किया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद कोई जवाब पेश नहीं किया गया और न ही महाधिवक्ता कार्यालय से संपर्क किया गया. याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट को बताया गया कि आयुक्त के खिलाफ कई अवमानना याचिकाएं लंबित हैं.

Advertisement

गिरफ्तारी वारंट जारी

कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय शिल्पा गुप्ता के खिलाफ 10,000 का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके साथ ही 23 मार्च 2025 को पालन रिपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.

ये भी पढ़े: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त

Advertisement
Topics mentioned in this article