ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ बयान देकर विवादों में IAS आईएएस संतोष वर्मा फिर से एक्टिव नजर आ रहे हैं. वर्मा रविवार को राजधानी भोपाल में आयोजित ओबीसी, एससी, एसटी संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में शामिल हुए. हालांकि, इस बार वे किसी भी विवाद से बचते हुए नजर आए.
महासम्मेलन के मंच से संतोष वर्मा ने सामाजिक समानता और अधिकारों की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से उनकी यही अपील है कि समाज के हर व्यक्ति को समान सम्मान और समान अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने “एक व्यक्ति को एक रोटी मिलने” की बात करते हुए इशारों-इशारों में रोजगार और नौकरी के अधिकार को रेखांकित किया. संतोष वर्मा ने कहा कि रोटी का मतलब केवल भोजन नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन और आजीविका से भी है.
विवादित बयानों से किया किनारा
अपने बयान को लेकर विवादों में रहे आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अपने विवादित बयानों को लेकर कोई भी नई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि इस विषय पर जो कुछ कहना था, वह पहले ही सार्वजनिक हो चुका है. संतोष वर्मा के मुताबिक उन्होंने किस आशय और किस संदर्भ में बयान दिया था, यह बात सभी के सामने पहले से मौजूद है और अब वह इस पर आगे कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- फूल सिंह बरैया की सफाई: ‘रेप हो सकता है' वाला बयान मेरा नहीं, बिहार के प्रोफेसर हरिमोहन झा का है, देखें VIDEO
वहीं, कांग्रेस विधायक बरैया के विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर संतोष वर्मा ने “नो कमेंट्स” कहकर जवाब देने से बचते हुए पूरी तरह चुप्पी साध ली. कुल मिलाकर, सम्मेलन में उनकी मौजूदगी और बयान सामाजिक न्याय और समान अवसर के संदेश पर केंद्रित रहे, जबकि विवादों से उन्होंने दूरी बनाए रखी.
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड: केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर बोलीं-गलती हो जाती है, राजनीति नहीं करनी चाहिए