विज्ञापन

ग्‍वाल‍ियर कलेक्‍टर का कमाल: IAS रुचिका चौहान की एक अपील ने सरकारी स्‍कूलों में द‍िला दी 1000 बेंच

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior: ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर अधिकारियों ने अपने वेतन से सहयोग कर सरकारी प्राथमिक स्कूलों के लिए एक हजार बेंच की व्यवस्था की. इससे जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी.

ग्‍वाल‍ियर कलेक्‍टर का कमाल: IAS रुचिका चौहान की एक अपील ने सरकारी स्‍कूलों में द‍िला दी 1000 बेंच
IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior
NDTV

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिये बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना केवल सरकार की ही नहीं, समाज की भी नैतिक जिम्मेदारी है. इसी भाव के साथ ग्वालियर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक अनूठी पहल की है.

IAS-IPS कपल म‍िलकर देंगे 100 बेंच 

IAS रुचिका चौहान ने ग्वालियर में शासकीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि हम सब मिलकर जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की मदद के लिए सहयोग कर सकते हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि वे और उनके पति मिलकर स्कूलों को 50-50 बेंच दान करेंगे. इसके बाद देखते ही देखते सरकारी स्कूलों के लिए एक हजार बेंच की व्यवस्था हो गई. 

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior               

अधिकारियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया

दरअसल, सोमवार को ग्वालियर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में DM रुचिका चौहान ने जब अधिकारियों से कहा कि हम सबके थोड़े से सहयोग से शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत अधिकांश बच्चों को पढ़ाई के लिए बेंच उपलब्ध हो सकती हैं. इस पहल में सभी अधिकारियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में देखते ही देखते एक हजार बेंच के लिये धनराशि का इंतजाम हो गया.

पत्‍नी ग्‍वाल‍ियर कलेक्‍टर, पत‍ि रीवा एसपी 

ग्वालियर जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्वयं और रीवा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ अपने पति IPS शैलेन्द्र सिंह चौहान की ओर से 100 बेंच के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की सहमति दी. इसी तरह जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत व अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने 51-51, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया, जिले के एसडीएम व अन्य संयुक्त कलेक्टर ने 50-50 बेंच के लिए अपने वेतन से धनराशि उपलब्ध कराने की सहमति दी. इनके अलावा बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों में से किसी ने 50 से लेकर 1 बेंच के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की सहमति दी. 

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior

IAS Ruchika Chauhan Collector Gwalior                                                                               

एक बेंच का खर्चा 2250 रुपए 

ग्वालियर डीएम रुचिका चौहान ने श्रद्धाभाव के साथ शासकीय स्कूलों के बच्चों की मदद के लिए तैयार हुए सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. साथ ही भरोसा जताया कि हम सब मिल-जुलकर निश्चित ही जिले के सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप बेंच की आपूर्ति करने में सफल होंगे.

जिले के सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिये कितनी बेंच की आवश्यकता होगी, इसका आंकलन भी जिला प्रशासन द्वारा करा लिया गया है. कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि लगभग ढाई करोड़ रुपये की आवश्यकता बेंचों की व्यवस्था के लिये होगी. बेंच उपलब्ध कराने के लिये वेंडर्स से भी बात हो गई है. इन वेंडर्स ने एक बेंच का खर्चा 2250 रुपये बताया है. 

यह भी पढ़ें- MP में छा गई IAS पति-पत्नी की जोड़ी: एक ने सिवनी में दिखाई इंसानियत, दूसरे की इंदौर में अग्निपरीक्षा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close